फूलपुर उपचुनाव : सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी पर जातिसूचक टिप्पणी के आरोप में एफआईआर

सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी पर जातिसूचक टिप्पणी के आरोप में एफआईआर
UPT | पत्रकारों से बात करते सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्धिकी

Oct 29, 2024 13:46

फूलपुर उपचुनाव के लिए सपा के उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी पर जाति विशेष को लेकर टिप्पणी के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Oct 29, 2024 13:46

Short Highlights
  • मुज्तबा सिद्दीकी द्वारा की गई जातिसूचक टिप्पणी को भाजपाइयों ने भी संज्ञान लिया है।
  • भाजपाइयों का कहना है कि इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएंगे।
  • मुज्तबा सिद्धिकी ने कहा-मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। 
Prayagraj News : फूलपुर उपचुनाव के लिए सपा के उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी पर जाति विशेष को लेकर टिप्पणी के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में बसपा के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने अपनी पार्टी व जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप मुज्तबा सिद्धिकी पर लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि फूलपुर उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान सपा प्रत्याशी ने समाचार चैनल से बात करते हुए बसपा व जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसको लेकर पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें एससी/एसटी एक्ट भी लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया मुज्तबा सिद्धिकी
इस मामले में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उनके इस बयान के बारे में पूछे जाने पर मुज्तबा सिद्धिकी ने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। इसमें मेरी आवाज नहीं है। मैं इस बात का खंडन करता हूं। मैंने इस तरह का कोई बयान दिया ही नहीं। मैं पूर्व में बसपा का सिपाही रहा हूं और तीन बार का विधायक भी रहा हूं। मेरी ऐसी कोई दुर्भावना किसी समाज के प्रति नहीं है। फिर भी मेरे बयान से अगर किसी की भावना को कोई ठेस पहुंची हो तो मैं उनसे माफी मांगता हूं। मेरे साथ फूलपुर का सर्व समाज है। मैं डॉ.अंबेडकर और डॉ. लोहिया की विचारधारा को मानने वाला व्यक्ति हूं।


मुज्तबा सिद्धिकी के खिलाफ भाजपा जाएगी चुनाव आयोग के पास
दूसरी तरफ मुज्तबा सिद्दीकी द्वारा की गई जातिसूचक टिप्पणी को भाजपाइयों ने भी संज्ञान लिया है। भाजपा नेताओं ने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत किए जाने की बात कही है। इस मामले में भाजपा के पार्टी नेताओं ने कहा कि सपा जहां एक ओर पीडीए को साथ लेकर चलने की बात करती है तो वहीं उसी पार्टी के प्रत्याशी ने जो जातिसूचक टिप्पणी की है उसे लेकर अखिलेश यादव क्या कहेंगे।

Also Read

रेलकर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड, आसानी से बुक होंगे अनारक्षित टिकट

2 Jan 2025 06:13 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : रेलकर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड, आसानी से बुक होंगे अनारक्षित टिकट

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने अनोखी व्यवस्था की है। और पढ़ें