फूलपुर उपचुनाव के लिए सपा के उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी पर जाति विशेष को लेकर टिप्पणी के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
फूलपुर उपचुनाव : सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी पर जातिसूचक टिप्पणी के आरोप में एफआईआर
Oct 29, 2024 13:46
Oct 29, 2024 13:46
- मुज्तबा सिद्दीकी द्वारा की गई जातिसूचक टिप्पणी को भाजपाइयों ने भी संज्ञान लिया है।
- भाजपाइयों का कहना है कि इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएंगे।
- मुज्तबा सिद्धिकी ने कहा-मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया मुज्तबा सिद्धिकी
इस मामले में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उनके इस बयान के बारे में पूछे जाने पर मुज्तबा सिद्धिकी ने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। इसमें मेरी आवाज नहीं है। मैं इस बात का खंडन करता हूं। मैंने इस तरह का कोई बयान दिया ही नहीं। मैं पूर्व में बसपा का सिपाही रहा हूं और तीन बार का विधायक भी रहा हूं। मेरी ऐसी कोई दुर्भावना किसी समाज के प्रति नहीं है। फिर भी मेरे बयान से अगर किसी की भावना को कोई ठेस पहुंची हो तो मैं उनसे माफी मांगता हूं। मेरे साथ फूलपुर का सर्व समाज है। मैं डॉ.अंबेडकर और डॉ. लोहिया की विचारधारा को मानने वाला व्यक्ति हूं।
मुज्तबा सिद्धिकी के खिलाफ भाजपा जाएगी चुनाव आयोग के पास
दूसरी तरफ मुज्तबा सिद्दीकी द्वारा की गई जातिसूचक टिप्पणी को भाजपाइयों ने भी संज्ञान लिया है। भाजपा नेताओं ने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत किए जाने की बात कही है। इस मामले में भाजपा के पार्टी नेताओं ने कहा कि सपा जहां एक ओर पीडीए को साथ लेकर चलने की बात करती है तो वहीं उसी पार्टी के प्रत्याशी ने जो जातिसूचक टिप्पणी की है उसे लेकर अखिलेश यादव क्या कहेंगे।
Also Read
14 Nov 2024 09:27 PM
प्रतियोगी छात्र दीपक सिंह ने बताया कि यह फैसला सही समय पर लिया गया है और मुख्यमंत्री ने छात्रों के हित में एक बार फिर अपने संवेदनशील दृष्टिकोण का परिचय दिया है। उनका कहना था कि इस निर्णय से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और वे परीक्षा की तैयारी में निश्चिंतता महसूस करेंगे। और पढ़ें