सीएम योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार : बिशप जॉनसन गर्ल्स की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन ने अपनी जान का खतरा बताया

बिशप जॉनसन गर्ल्स की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन ने अपनी जान का खतरा बताया
UPT | बिशप जॉनसन की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन

Jul 19, 2024 01:02

बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन ने अपनी जान को खतरा बताया है। दो जुलाई को उनको जबरन प्रिंसिपल की कुर्सी से हटाया गया…

Jul 19, 2024 01:02

Short Highlights
  • बिशप जॉनसन गर्ल्स की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को जबरदस्ती उनकी कुर्सी से हटाया गया था
  • आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि मुकदमा वापस लेने के लिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं
  • पेपर लीक प्रकरण में उनका नाम उछाले जाने को लेकर कहा है कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं
  • जिस वक्त परीक्षा हुई थी वह केंद्र व्यवस्थापक भी नहीं थी
Prayagraj News : दो जुलाई को जबरन प्रिंसिपल पद से हटाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई है। पारुल सोलोमन ने कहा है कि उन्हें गलत तरीके से प्रिंसिपल के पद से हटा दिया गया और उनके साथ बदसलूकी भी की गई है। उनका कहना है कि विद्यालय में प्रबंध तंत्र का विवाद है और पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बावजूद स्कूल में घुसकर मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया।

आरोपी केस वापस लेने की धमकी दे रहे
इसमें एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसके बाद आरोपी केस वापस लेने की धमकी देने लगे। जिसके बाद उन्होंने दूसरी एफआईआर भी दर्ज कराई। लेकिन अब तक मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पारुल सोलोमन ने आरोप लगाया है कि अलग-अलग नंबरों से उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं। इसकी जानकारी भी पुलिस और प्रशासन को उनकी ओर से दे दी गई है। पारुल सोलोमन ने कहा है कि उन्हें विरोधियों बिशप मॉरिस एडगर दान, बेटे एनल दान, अभिषेक व्यास और उनकी पत्नी और अन्य लोगों से अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं। इसलिए मुझे सीएम योगी पर पूरा भरोसा है कि शासन और प्रशासन से मुझे न्याय जरूर मिलेगा। 
 
पूर्व प्रिंसिपल ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को नकारा
वहीं उन पर फीस के रुपयों के गबन के लगाए जा रहे आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा है कि मुकदमा वापस लेने के लिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। जबकि पेपर लीक प्रकरण में उनका नाम उछाले जाने को लेकर कहा है कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। जिस वक्त परीक्षा हुई थी वह केंद्र व्यवस्थापक भी नहीं थी। उन्होंने कर्मचारियों का पीएफ जमा ना होने के आरोपों पर कहा है कि बैंक का खाता सीज कर दिया गया है जिससे कर्मचारियों के पीएफ का पैसा जमा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने उन पर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। 

Also Read

हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विजेताओं ने किया पौधरोपण

14 Sep 2024 08:58 PM

प्रतापगढ़ Pratapgarh News : हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विजेताओं ने किया पौधरोपण

दिव्य ज्योति सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर अवधेशपुरम् (ऐंठू) में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन... और पढ़ें