प्रयागराज के गंगानगर जोन के उतरांव थाना क्षेत्र के आरा खुर्द गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है। प्रेमी को डंडे से पीटने और गालियां देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...
Prayagraj News : आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने की पिटाई, जानें पूरा मामला...
Aug 03, 2024 01:29
Aug 03, 2024 01:29
- प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी अक्सर उससे मिलने आधी रात को उसके घर जाता था
- प्रेमिका से मिलकर प्रेमी बाइक लेने पहुंचा तो पहले से मौजूद युवकों ने तालिबानी सजा दी
- पुलिस ने वीडियो देखकर पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है
ये है पूरा मामला
उतरांव थाना क्षेत्र के आरा कलां गांव के एक युवक का बगल के आरा खुर्द गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही समुदाय के हैं। प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी अक्सर उससे मिलने आधी रात को उसके घर जाता था। प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी युवक आधी रात को बाइक सुनसान जगह पर खड़ी कर उसके घर पहुंच गया। इधर, प्यार के दुश्मन गांव के कुछ युवकों को इस बात की भनक लग गई। लोग बाइक के पास खड़े होकर प्रेमी का इंतजार करने लगे। काफी देर बाद जब प्रेमिका से मिलकर प्रेमी बाइक लेने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद युवकों ने प्रेमी को ऐसी तालिबानी सजा दी, जिसे देखकर आपकी भी रुह कांप उठेगी।
जल्दी होगी गिरफ्तारी
युवक बचने की गुहार लगाता रहा, लेकिन चारों युवक उसे गालियां देते रहे और डंडे से पीटते रहे। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तालिबानी सजा का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। युवक के पिता ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण उसके बेटे को पीटा गया है। उतरांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने फोन पर बातचीत में बताया कि वीडियो देखकर पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read
30 Oct 2024 06:35 PM
सनातन धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आयोजन महाकुंभ 2025, 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में होने जा रहा है, इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे... और पढ़ें