Prayagraj

राकेश टिकैत का भाजपा पर पलटवार : किसानों के सम्मेलन में केसरिया पगड़ी पहनकर बोले, मैं भगवान राम का वंशज

किसानों के सम्मेलन में केसरिया पगड़ी पहनकर बोले, मैं भगवान राम का वंशज
Google Image | राकेश टिकैत

Dec 23, 2023 18:53

देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर सीएम योगी द्वारा छुट्टी घोषित करने और कार्यक्रम किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैट ने...

Dec 23, 2023 18:53

Prayagraj News : देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर सीएम योगी द्वारा छुट्टी घोषित करने और कार्यक्रम किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैट ने कहा है कि चौधरी चरण सिंह केवल जाट नहीं थे। बल्कि किसानों के नेता थे। वह सिर्फ जाटों के नहीं बल्कि सभी वर्गों के नेता थे। उनके जन्मदिन पर पहले से छुट्टी होती आई है।

जगदीप धनखड़ का अपमान असंवैधानिक 
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का विपक्षी सांसदों द्वारा अपमान किए जाने को लेकर जारी गतिरोध पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह गतिरोध सत्ता पक्ष की ओर से बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि उपराष्ट्रपति के अपमान को बेवजह जाति के साथ जोड़ा जा रहा है‌। जबकि किसी उच्च और संवैधानिक पद पर जब कोई व्यक्ति पहुंचता है तब वह जाति से ऊपर उठ जाता है। उसकी जाति खत्म हो जाती है और वह अपनी जाति का जिक्र नहीं करता है। उन्होंने कहा है कि उच्च पदों पर बैठे लोगों पर कार्टून बन सकता है और मिमिक्री हो सकती है या नहीं इस पर कानून अपना काम करेगा।

चुनाव में धर्म का सहारा लेना छोड़े भाजपा 
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर कहा है कि बीजेपी को इसका राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा है कि भगवान राम सबके हैं और राजनीति से भगवान राम को दूर ही रखना चाहिए। उन्होंने कहा है कि भाजपा हमेशा चुनाव में काशी, मथुरा और अयोध्या का नाम लेकर राजनीतिक वैतरणी पार करती रही है। बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक द्वारा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को राम मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में न बुलाए जाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए  राकेश टिकैत ने कहा है कि भाजपा नेता इसी तरह के बयानबाजी करते हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण किया जा सके। उन्होंने कहा है कि इस तरह के बयानों से बीजेपी के वोटों का फायदा होता है। इसीलिए इस तरह के बयान भाजपा के नेता देते रहते हैं।

केसरिया रंग पूरे सनातन का रंग 
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि भगवा या केसरिया रंग किसी एक व्यक्ति का नहीं है यह पूरे सनातन का है। उन्होंने कहा है कि किसी रंग पर कोई दावा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि भगवा रंग समाज का है। ऋषि मुनियों का है। यह रंग सिर्फ बीजेपी का नहीं है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा है कि बीजेपी का संबंध आर एस एस से है और आरएसएस का रंग काली टोपी है। राकेश टिकैट ने कहा है कि वह हिंदुत्व के साथ हैं हिंदुत्व पर लौटने की बात नहीं है। शुक्रवार को अयोध्या में रामलला के दर्शनों के बाद प्रयागराज पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि वह दर्शन क्यों न करें। वह भगवान राम के वंशज हैं और उनके पूर्वज अयोध्या से ही गए हैं। 

किसानों ने भाजपा को वोट दिया 
2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन किसके साथ है के सवाल पर कहा है कि किसानों के पास वोट कहां है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी इस बात से इंकार कर रही है कि किसानों ने उसे वोट नहीं दिया। लेकिन जब हम किसानों से पूछते हैं तो किसानों ने कहा है कि उन्होंने भाजपा को ही वोट दिया है। उन्होंने कहा है कि किसानों ने हिंदुत्व के नाम पर बीजेपी को वोट किया है। उन्होंने कहा है कि किसानों का वोट नहीं बल्कि आंदोलन है और अगर आंदोलन ठीक रहा तो किसान ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी एक बार फिर से फर्जीवाड़े से जीत दर्ज करेगी। 2024 में प्रधानमंत्री कौन होगा के सवाल पर राकेश टिकैट ने कहा है कि वह ज्योतिषी नहीं है कि बता सके कि कौन प्रधानमंत्री होगा।

पहलवानों के आंदोलन का संज्ञान ले सरकार 
वहीं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के चुनाव के बाद पहलवान साक्षी मलिक के संन्यास लेने और बजरंग पूनिया के अपने मेडल पीएम आवास के बाहर रखे जाने पर कहा है कि पहलवानों का आंदोलन 6 महीने चला लेकिन उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उस पर कम से कम जांच और कार्यवाही होनी चाहिए थी। उससे हताश और निराश होकर ही पहलवानों ने यह कदम उठाया है।

Also Read

पहाड़ों पर बारिश का असर दिखने लगा, ऊफनने लगी गंगा, कई इलाकों में अलर्ट... 

8 Jul 2024 05:39 PM

प्रयागराज Prayagraj News : पहाड़ों पर बारिश का असर दिखने लगा, ऊफनने लगी गंगा, कई इलाकों में अलर्ट... 

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी अब दिखने लगा है। प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हालांकि यमुना का जलस्तर अभी स्थिर बना हुआ है। लेकिन... और पढ़ें