ISKCON Mandir : प्रयागराज में इस्कॉन का भव्य भक्ति वेदांत सांस्कृतिक केंद्र दिसंबर में खुलेगा, सीएम करेंगे उद्घाटन

प्रयागराज में इस्कॉन का भव्य भक्ति वेदांत सांस्कृतिक केंद्र दिसंबर में खुलेगा, सीएम करेंगे उद्घाटन
UPT | प्रयागराज में खुलेगा इस्कॉन का भव्य भक्ति वेदांत सांस्कृतिक केंद्र

Aug 31, 2024 02:59

देशभर में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में अग्रणी संस्था इस्कॉन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दिसंबर 2024 में प्रयागराज में एक भक्ति वेदांत सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की घोषणा...

Aug 31, 2024 02:59

Prayagraj News : देशभर में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में अग्रणी संस्था इस्कॉन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दिसंबर 2024 में प्रयागराज में एक भक्ति वेदांत सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। इस केंद्र के उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। प्रयागराज के तीर्थराज क्षेत्र में यमुना के बलुआघाट के किनारे स्थित इस्कॉन मंदिर के परिसर में निर्माणाधीन इस भक्ति वेदांत सांस्कृतिक केंद्र का कार्य पिछले साल अगस्त में शुरू किया गया था। इस केंद्र की खासियत यह है कि यह देश का पहला भक्ति वेदांत सांस्कृतिक केंद्र होगा, जिसमें चार और पांच मंजिला तीन भवन शामिल होंगे।

इस केंद्र में कुल 12 विभाग स्थापित किए जाएंगे, जो विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। इन विभागों में शामिल हैं।
  • नृत्य वाटिका : इस विभाग में नृत्य की विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • कला निकेतन : यहाँ पर भगवान की मूर्तियों का निर्माण और अन्य कलात्मक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • स्वर ब्रह्म : इस विभाग में भजन-कीर्तन और धार्मिक गायन की शिक्षा दी जाएगी।
  • विद्यापीठ : इस विभाग में बच्चों को इस्कॉन के इतिहास और सांस्कृतिक मूल्यों के बारे में पढ़ाया जाएगा।
  • धर्मकेंद्र : यहाँ पुजारियों को विशेष मंत्रोच्चारण की ट्रेनिंग दी जाएगी, विशेषकर कान्हा के विग्रह के महाभिषेक के दौरान।
  • भोजशाला : यहाँ रोजाना 20 हजार लोगों को प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी।
  • वैष्णवी संघ : महिलाओं को यहाँ प्रभुपादजी के जीवन और उनके योगदान के बारे में बताया जाएगा।
इन जगहों का भी मिलेगा लाभ
इसके अलावा केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष क्षेत्र होगा। जहां उन्हें प्रभु के इतिहास के बारे में बताया जाएगा। भक्ति केंद्र में एक प्रवचन हॉल, ऑनलाइन कथा के लिए एक स्टूडियो रिकॉर्डिंग रूम, एक वैदिक पुस्तकालहॉल और 42 कमरों का एक अतिथि गृह भी होगा। जो सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

मंदिर में मिलेंगी ये सुविधाएं
  • मंदिर हॉल में 350 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था होगी।
  • 150 लोग एक साथ हॉल में प्रसाद बना सकेंगे।
  • गोविंदास रेस्टोरेंट में एक साथ 100 लोग बैठ सकेंगे।
  • सेमिनार हॉल की क्षमता 100 लोगों के बैठने की होगी।
  • 31 डीलक्स रूम, आठ रूम और तीन सुईट्स होंगे।
  • रसोई घर में 5000 श्रद्धालुओं का भोजन बन सकेगा।
  • दो गिफ्ट्स शॉप खुलेंगी, जहां ऑर्गेनिक वस्तुएं और किताबें मिलेंगी।
इस्कॉन मंदिर के सचिव ने बताया
इस्कॉन मंदिर के सचिव जय प्रकाश ने बताया कि भक्ति वेदांत सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण दिसंबर से पहले पूरा करेंगे। यह भारत का पहला केंद्र होगा। दिसंबर में मुख्यमंत्री के हाथों इसका उद्घाटन कराने की योजना है। 

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 :  स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें