Prayagraj News : कुंभ मेला व पुलिस प्रशासन का संयुक्त निरीक्षण, सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए दिया दिशा-निर्देश

कुंभ मेला व पुलिस प्रशासन का संयुक्त निरीक्षण, सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए दिया दिशा-निर्देश
UPT | निरीक्षण करते मंडलायुक्त और एडीजी भानु भास्कर

Aug 07, 2024 14:18

महा कुंभ मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा महाकुंभ को लेकर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों में दर्शन की सुविधाओं के लिए दिशा निर्देश जारी…

Aug 07, 2024 14:18

Short Highlights
  • हनुमान मंदिर कॉरिडोर बनाने के दृष्टिगत प्रस्तावित कार्यों के लेआउट को भी देखा।
  • मंदिर प्रांगण जाकर वहां पर सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाने एवं सौंदर्यीकरण करने हेतु दिशा निर्देश जारी किए।
  • आने वाली भीड़ के बेहतर प्रबन्धन हेतु प्रवेश एवं निकासी मार्गों का अवलोकन किया गया।
Prayagraj News : महाकुंभ 2025 की भव्यता को बढ़ाने के लिए एवम कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप तथा लेटे हुए हनुमान मंदिर के दर्शन के अनुभव को और सुगम बनाने के दृष्टिगत इन सभी स्थलों पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण आज मेला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 
 
 अक्षयवट, पातालपुरी एवं सरस्वती कूप कॉरिडोर का निरीक्षण 
सर्वप्रथम सेना के अधिकारियों की देख रेख में तथा स्मार्ट सिटी से वित्तपोषित अक्षयवट, पातालपुरी एवं सरस्वती कूप कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारियों ने वहां पर कराये जा रहे लैंडस्कैपिंग एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का अवलोकन किया। इसके बाद अक्षय वट के आगे जोधाबाई द्वार के पास के स्थान को जोधा वाटिका के रूप में विकसित करने हेतु कराए जा रहे कार्यों को भी देखा। उक्त स्थान पर कृष्ण जी की एक भव्य प्रतिमा लगाते हुए लैंडस्केपिंग एवं ग्रीनरी विकसित करने का कार्य कराया जा रहा है। 
 
 सौंदर्यीकरण करने हेतु प्रस्तावित कार्यों को विस्तार पूर्वक समझा
इसी क्रम में पातालपुरी मंदिर के ऊपर एवं अन्दर के हिस्से तथा सरस्वती कूप के सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। सभी कार्य पूर्ण होने के पश्चात् इन्हें श्रद्धालुओं के लिए कुंभ से पहले ही खोलने की योजना है। सभी अधिकारियों ने हनुमान मंदिर कॉरिडोर बनाने के दृष्टिगत प्रस्तावित कार्यों के ले आउट को भी देखा तथा मंदिर प्रांगण जाकर वहां पर सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाने एवं सौंदर्यीकरण करने हेतु प्रस्तावित कार्यों को विस्तार पूर्वक समझा। 
 
 भीड़ निकासी के मार्गों का किया गया मंथन 
महाकुंभ में आने वाली भीड़ के बेहतर प्रबन्धन हेतु प्रवेश एवं निकासी मार्गों पर किन-किन तरह की सुविधाएं उपलब्ध करानी है उस पर भी मंथन किया। निरीक्षण में एडीजी जोन भानु भास्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मेला अधिकारी, विजन किरण आनंद समेत में अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

एडीजी ने परखीं तैयारियां, अग्निशमन विभाग ने कसी कमर

25 Nov 2024 07:58 PM

प्रयागराज महाकुम्भ में आग बुझाएंगे फायर फाइटिंग रोबोट : एडीजी ने परखीं तैयारियां, अग्निशमन विभाग ने कसी कमर

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने महाकुंभ मेला अग्निशमन मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया... और पढ़ें