Kaushambi News : सड़कों पर नहीं चलेंगे 15 साल पु​राने सरकारी वाहन, हादसे रोकने का प्लान तैयार...

सड़कों पर नहीं चलेंगे 15 साल पु​राने सरकारी वाहन, हादसे रोकने का प्लान तैयार...
UPT | बैठक करते अपर जिलाधिकारी

Mar 30, 2024 13:05

सड़क सुरक्षा की बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिह्नित ऑटो, टेंपो स्टैंड को क्रियाशील रखने और स्टैंड में ही गाड़ी खड़ी करने के सख्त...

Mar 30, 2024 13:05

Kaushambi News : सड़क सुरक्षा की बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिह्नित ऑटो, टेंपो स्टैंड को क्रियाशील रखने और स्टैंड में ही गाड़ी खड़ी करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को वेंडिंग एवं नॉन-वेंडिंग जोन बनाने और पीए सिस्टम के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारियों को मंझनपुर चौराहे पर हुए अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाने, गिरसा चौराहे पर यातायात से संबंधित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय, अस्पताल एवं संकरे रास्ते पर गति सीमा आदि से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। एआरटीओ को निर्देशित किया कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से पेट्रोल पंपों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित वाल पेन्टिंग करायी जाए। उन्होंने एआरटीओ को दुर्घटना से सम्बन्धित लम्बित प्रकरण का निस्तारण कराने के भी निर्देश दिए।

ई-रिक्शा एवं ऑटो का रूट निर्धारित करने के निर्देश 
अपर जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव को महाविद्यालयों, विद्यालयों के पास गति सीमा से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। एआरटीओ को पतौना पुल (संकरा होने के कारण) के पूर्व साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। एआरटीओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं सम्बन्धित ईओ को ई-रिक्शा एवं ऑटो का रूट निर्धारित करने के निर्देश दिए। लाइजनिंग मैनेजर एनएचआई को निर्देशित किया कि हाइवे के आसपास स्थित सीएचसी एवं पीएचसी के चिकित्सकों तथा एंबुलेंस के ड्राइवरों के मोबाइल नम्बर अपने पास रखें, ताकि सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। सड़क दुर्घटना में अगर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो पोस्टमार्टम अवश्य कराया जाए, ताकि अनुमन्य आर्थिक सहायता आदि सुविधा परिजन को उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने एआरटीओ को 15 वर्ष या उससे अधिक पुराने सरकारी, अर्द्ध सरकारी वाहनों को स्क्रैप कराये जाने के लिए अधिकारियों को पत्र प्रेषित करने तथा सभी अधिकारियों को अपने विभागीय वाहन, जो 15 वर्ष या उससे अधिक पुराने हैं, उन्हें स्क्रैप कराने के निर्देश दिए। 

टोल फ्री नम्बर-1033 पर शिकायत दर्ज कराएं 
एआरटीओ ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने पर एक घंटे के अन्दर अस्पताल ले जाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को सरकार द्वारा पुरस्कार दिये जाने का प्राविधान है। बैठक में लाइजनिंग मैनेजर एनएचआई ने बताया कि हाइवे पर यात्रा के समय टोल पर फास्ट टैग से टोल टैक्स नहीं कटने की समस्या आने पर टोल फ्री नम्बर-1033 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।  

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन हो
अपर जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा बड़ी दुर्घटना, मृतकों की संख्या अधिक होने पर मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत फॉरेंसिक क्रैश इंवेस्टिगेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में बड़ी दुर्घटनाओं का एक्शन प्लॉन तैयार करने तथा विभिन्न अस्पतालों एवं एम्बुलेन्स के मध्य समन्वय, रेफरल एवं बेड की उपलब्धता के लिए नोटिफिकेशन सिस्टम स्थापित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिवि हरिवंश सिंह एवं एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीग उपस्थित रहे।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें