कौशांबी के सरसांवा ब्लॉक में बुधवार दोपहर एक पक्का मकान ढह गया। इस दुर्घटना के दौरान सभी परिजन सुरक्षित बच गए...
आंखों के सामने ढहा पक्का मकान : वक्त रहते बाहर निकल गया परिवार, अचानक कुएं में समा गया पूरा घर
Aug 23, 2024 00:20
Aug 23, 2024 00:20
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मकान के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है और इस घटना ने काफी ध्यान आकर्षित किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पूरा मकान पलक झपकते ही कुएं में समा गया। इस घटना से हर कोई हैरान है। घर वाले मकान से अपना सामान भी नहीं निकाल पाए। गनीमत रही कि उन्हें घटना का पहले ही एहसास हो गया और वक्त रहते मकान से बाहर निकल गए। पीड़ित परिवार ने इस बारे में तहसील प्रशासन को सूचित कर दिया है और उनकी मदद के लिए गुहार लगाई है।
Kaushambi : दरार आने के बाद भरभराकर गिरा मकान। किसान परिवार घर से सुरक्षित निकला। एसडीएम ने कहा ने कहा पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता से मिलेगा आवास। वीडियो वायरल #Kaushambi @kaushambipolice @myogiadityanath pic.twitter.com/TeqYVDXpCu
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) August 22, 2024
मकान का एक हिस्सा कुएं की ओर झुकने लगा
जानकारी के मुताबिक हीरालाल मौर्य अपने परिवार के साथ चकगुरैनी गांव में एक छोटे से मकान में रहते हैं, जिसे उन्होंने पुश्तैनी जमीन पर बनाया था। उनके परिवार में पत्नी और बच्चे शामिल हैं, और वे अपनी आजीविका खेती और स्थानीय मजदूरी से चलाते हैं। बुधवार शाम की तेज बारिश के बाद उनके मकान में दरारें दिखाई देने लगीं। हीरालाल मौर्य ने बताया कि मकान के पास एक पुराना कुआं था, जिसमें हाल ही में ज़मीन धंसने की समस्या बढ़ गई थी। तेज बारिश के बाद मकान का एक हिस्सा कुएं की ओर झुकने लगा।
समय रहते घर से निकला परिवार
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, हीरालाल मौर्य और उनका परिवार पड़ोसी के घर में शरण लेने लगे और मकान का सामान बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। अचानक, पूरा मकान कुएं में गिर गया। घटना के दौरान स्थानीय लोग चकित रह गए, और एक अज्ञात व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
एसडीएम ने दिया आश्वासन
एसडीएम ने घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को आवास की सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवार की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और उन्हें शीघ्र ही राहत प्रदान की जाएगी।
Also Read
23 Nov 2024 07:33 PM
फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए गए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी दीपक पटेल ने 11305 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है... और पढ़ें