यूपी के विधानसभा उपचुनावों में समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने एक अलग ही राजनीतिक रणनीति अपनाई है। चुनावी प्रचार के दौरान वह न तो सपा के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा है...
यूपी उपचुनाव : सपा न भाजपा, इसके लिए वोट मांग रही हैं समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल
Nov 18, 2024 13:29
Nov 18, 2024 13:29
गांव-गांव जाकर कर रही हैं संवाद
मतदाताओं तक अपने संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए विधायक पूजा पाल जनसभाओं की बजाय सीधे गांवों और गलियों में जाकर संवाद कर रही हैं। उनका विशेष ध्यान अपनी पाल बिरादरी के मतदाताओं पर है। पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या 25 जनवरी 2005 को उनकी शादी के केवल आठ दिन बाद एक फिल्मी अंदाज में की गई थी। इस हत्या का आरोप प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था। पूजा पाल अब अपनी बिरादरी के लोगों के बीच जाकर इस मुद्दे को उठाती हैं और बताती हैं कि जिस नेता ने उनके पति के मामले में न्याय दिलाने का प्रयास किया, उसके समर्थन में खड़े होना चाहिए और उसकी पार्टी के उम्मीदवार को जीताना चाहिए।
सीएम योगी की जमकर तारीफ
यूपी के कौशांबी जिले की चायल सीट से विधायक पूजा पाल ने इसी वर्ष फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। अब वह प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार कर रही हैं। मीडिया से बातचीत में पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि "सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों का गुंडाराज समाप्त कर दिया है। कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है और विकास के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अब बहन-बेटियां सुरक्षित हैं और उनके जैसी महिलाएं माफियाओं की गुंडागर्दी के चलते विधवा नहीं हो रही हैं। योगी सरकार ने जो काम किए हैं, उनसे हर कोई खुश है।
सही पार्टी और उम्मीदवार को करें वोट
पूजा पाल ने बातचीत में स्पष्ट किया कि वह वोटरों पर अपनी राय थोपने के बजाय उनकी सोच और विचारों को जानने का प्रयास करती हैं। वह मौजूदा सरकार और पिछले शासन के कामों के बारे में लोगों से सवाल करती हैं और फिर उन्हें समझाती हैं कि सबसे योग्य उम्मीदवार और अच्छा प्रदर्शन करने वाली पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन देना चाहिए। राजनीतिक मजबूरियों के चलते वह भाजपा का नाम सीधे नहीं लेती, लेकिन उसके लिए सकारात्मक माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। पूजा पाल ने यह भी कहा कि दो बार विधायक रहने के बावजूद वह हमेशा एक डर के साए में जीती रहीं, लेकिन योगी सरकार ने उनके भीतर के डर को खत्म कर दिया है, जिससे वह अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
Also Read
18 Nov 2024 08:27 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उप्र परिवहन निगम दिव्य, भव्य एवं ग्रीन महाकुम्भ मेला-2025 के सफल आयोजन के लिए 7 हजार बसों को संचालित करेगा। महाकुम्भ के दौरान मुख्य स्नान 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच पड़ रहे हैं। और पढ़ें