कौशाम्बी में सर्राफा कारोबारी से 50 लाख की लूट : हवाई फायरिंग करते हुए भागे बदमाश, एक को ग्रामीणों ने पकड़ा

हवाई फायरिंग करते हुए भागे बदमाश, एक को ग्रामीणों ने पकड़ा
UPT | लूट की घटना के बाद कौशाम्बी के थाने में जुटी भीड़

Nov 21, 2024 12:22

कौशाम्बी में नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से 50 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया तो दो बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले।

Nov 21, 2024 12:22

Short Highlights
  • दो बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले, जबकि एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया 
  • पकड़े गए बदमाश की ग्रामीणों ने पिटाई की और उसे पुलिस को सौंपा
Kaushambi News : कौशाम्बी में नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी से 50 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो दो बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। जबकि इस दौरान एक लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बाद में कारोबारी ने थाने जाकर सिर्फ जेवरात लूटने की तहरीर दी। पकड़े गए लुटेरे की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को चौकी से ले जाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण फरार आरोपी की गिरफ्तारी और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। जिसके बाद सीओ सिटी ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

बदमाशों ने व्यापारी की बाइक को गिराकर बैग लूट लिया 
कौशाम्बी के जगन्नाथपुर निवासी वीरेंद्र कुमार मौर्य की उदहिन बाजार में बंबूपुर रोड पर जेवरात की दुकान है। रोज की तरह बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वह दुकान बंद कर पत्नी अलका मौर्य के साथ बाइक से घर जा रहे थे। गांव के पास पहुंचते ही नहर पुलिया पर पीछे से आए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पैर से धक्का मारकर उनकी बाइक को गिरा दिया। इसके बाद जेवरात से भरा बैग लूट लिया। 

मौके पर मौजूद दूधियों  के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए
लूट के दौरान कुछ दूधिए मौके पर आ गए। उन्होंने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो दो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। जबकि एक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। उसकी पिटाई करने के बाद उदहिन बाजार थाने को सौंप दिया।

सर्राफा व्यापारी के बैग में थे लाखों के सोने-चांदी के जेवरात
पीड़ित सर्राफा व्यापारी के मुताबिक बैग में करीब 39 लाख रुपये कीमत के आधा किलो सोने के जेवरात और नौ लाख के 10 किलो चांदी के जेवरात थे। लेकिन सर्राफा व्यापारी ने थाने में 5 लाख के जेवरात लूटे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कौशाम्बी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार लुटेरे से उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है, साथ ही उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें : शर्मनाक : टॉफी का लालच देकर मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अधमरी हालत में छोड़ भागे आरोपी

Also Read

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति

24 Nov 2024 09:30 PM

प्रयागराज कृपालु महाराज की बेटी का हादसे में निधन : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति

कृपालु महाराज की बेटी के निधन पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। और पढ़ें