प्रयागराज में नजूल संपत्ति पर कई पीढ़ियों से लोग आवास बनाकर रह रहे हैं। अब उनके लिए समस्या बढ़ गयी है। उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति विधेयक 2024 मंगलवार को विधानसभा में पारित हो गया। इसके अनुसार, अब नजूल...
Prayagraj News : पुश्तैनी आवास में रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ीं, नहीं बढ़ेगी लीज, सीएम से गुहार...
Aug 02, 2024 18:14
Aug 02, 2024 18:14
- विधेयक पारित होने से प्रयागराज में लाखों लोगों की उम्मीदों को झटका लगेगा।
- 1200 हेक्टेयर नजूल भूमि है, जिस पर पीढ़ियों से लोग घर बनाकर रह रहे हैं।
प्रयागराज में 1200 हेक्टेयर नजूल भूमि
विधानसभा में हंगामे के बीच विधेयक पारित होने से प्रयागराज में लाखों लोगों की उम्मीदों को अब झटका लगेगा। जिले में लगभग 1200 हेक्टेयर नजूल भूमि है, जिस पर पीढ़ियों से लोग घर बनाकर रह रहे हैं। इस उम्मीद पर कि एक दिन फ्री होल्ड का नया कानून उनके आशियाने के सपने को पूरा करेगा, लेकिन अब सभी का सपना एक साथ टूटता दिख रहा है। शहरी क्षेत्र की बात करें तो सिविल लाइंस, अशोक नगर, राजापुर, लूकरगंज, शिवकुटी और जार्जटाउन का बहुत बड़ा हिस्सा नजूल की जमीन पर बसा है। इसके साथ ही टैगोर टाउन क्षेत्र में कुछ जमीन फ्री होल्ड हुई, लेकिन कुछ जमीन आज भी नजूल है। इन सभी इलाकों में नजूल भूमि पर लाखों घर बन चुके हैं। यहां कई पीढ़ियों से लोग आवास बनाकर रह रहे हैं।
2200 लोगों के 5 करोड़ रुपए आज भी जमा
इस मुद्दे को लेकर लंबे समय से लड़ाई चल रही है। पूर्व में जिन मामलों में न्यायालयों से छूट मिली है, अब नए कानून के बाद उन पर भी संशय हो गया है। वर्ष 2013 में जब नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की बात आई तो तब जिले में लगभग 2200 लोगों ने पांच करोड़ रुपये प्रशासन के पास जमा किए थे। इन लोगों का पैसा आज भी जमा है। इन लोगों ने इस आशा के साथ पैसा जमा किया गया था कि जब भी नया कानून बनेगा, उनकी जमीन फ्री होल्ड हो जाएगी। अब इन लोगों की उम्मीद को भी झटका लगेगा। हालांकि इन सभी का पैसा ब्याज के साथ वापस करने की भी बात कही जा रही है।
सीएम योगी से फ्री होल्ड करने की गुहार
संगम नगरी प्रयागराज के लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उन्हें उनके घरों से कभी भी बेदखल ना किया जाए। नजूल लैंड पर बने मकानों को टैक्स और फाइन लेकर वैध कर दिया जाए और यहां रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दे दिया जाए। प्रयागराज के लोगों का कहना है कि मोदी और योगी की सरकारों ने गरीब से गरीब लोगों को भी सिर छुपाने के लिए घर मुहैया कराने का वादा किया था, लेकिन नजूल एक्ट उनके ही वादों का माखौल उड़ाने वाला है। प्रयागराज के बाशिंदों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने इस फैसले पर फिर से विचार करने और जरूरतमंद लोगों को राहत देने की गुहार लगाई है।
Also Read
30 Oct 2024 06:35 PM
सनातन धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आयोजन महाकुंभ 2025, 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में होने जा रहा है, इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे... और पढ़ें