Kaushambi News : प्यार में बाधा बनी बिरादरी समाज की दीवार, प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

प्यार में बाधा बनी बिरादरी समाज की दीवार, प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
UPT | मौके पर शिनाख्त करते पुलिस कर्मी

Dec 12, 2024 13:04

कौशाम्बी के सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसरांय स्टेशन के पास डीएफसी लाइन पर 22 वर्षीय युवक और 20 वर्षीय युवती ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।

Dec 12, 2024 13:04

Kaushambi News : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसरांय स्टेशन के पास डीएफसी लाइन पर 22 वर्षीय युवक और 20 वर्षीय युवती ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि दोनों के बीच गहरा प्रेम संबंध था, लेकिन उनकी अलग जाति होने के कारण परिवार वालों ने शादी की अनुमति नहीं दी।

कौन थे शनि और उमा?
मृतक युवक, शनि उर्फ चुंडा, अजुहा कस्बे के वार्ड नंबर चार मढ़िया मई मोहल्ले का निवासी था। वह अजुहा मंडी में मिनी लोडर चलाता था। युवती उमा देवी उसी मोहल्ले में रहती थी। दोनों पड़ोसी थे और लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे। घंटों मोबाइल पर बातें करना और छिप-छिपकर मिलना उनके प्रेम संबंध की गहराई को दर्शाता था।

प्यार पर पहरा
शनि और उमा के परिवार वालों को उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी थी। बिरादरी अलग होने के कारण परिवार वालों ने शादी के लिए साफ मना कर दिया। यहां तक कि उमा के पिता मिश्रीलाल ने तीन दिन पहले शनि को उसकी भतीजी की सगाई के दौरान अपमानित किया था। उन्होंने शनि को उमा से दूर रहने की चेतावनी दी थी और उमा को घर से बाहर निकलने से रोक दिया था।

आखिरी मुलाकात
बुधवार दोपहर उमा ने किसी बहाने से घर से बाहर निकलकर शनि को फोन कर बुला लिया। दोनों घर से लगभग एक किलोमीटर दूर अटसरांय स्टेशन के पास डीएफसी लाइन पहुंचे। वहां, दुपट्टे से एक-दूसरे का हाथ बांधकर मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि शनि का सिर धड़ से अलग हो गया और उमा के सिर पर गंभीर चोटें आईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना देखी और पुलिस को सूचित किया।

कोतवाली प्रभारी वृजेश करवरिया ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से शवों की पहचान की गई। मामले की जांच जारी है। मृतकों के परिजन इस घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं। मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।  

Also Read

डीआरएम ऑफिस में रेल यूनियन मान्यता चुनाव की मतगणना जारी, परिणाम का इंतजार

12 Dec 2024 02:25 PM

प्रयागराज Prayagraj News : डीआरएम ऑफिस में रेल यूनियन मान्यता चुनाव की मतगणना जारी, परिणाम का इंतजार

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन में रेल यूनियन मान्यता चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार को जारी है। डीआरएम ऑफिस और विभिन्न केंद्रों पर सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल है। और पढ़ें