उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन में रेल यूनियन मान्यता चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार को जारी है। डीआरएम ऑफिस और विभिन्न केंद्रों पर सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल है।
Prayagraj News : डीआरएम ऑफिस में रेल यूनियन मान्यता चुनाव की मतगणना जारी, परिणाम का इंतजार
Dec 12, 2024 15:07
Dec 12, 2024 15:07
हंगामे के बीच मतगणना शुरू
प्रयागराज में डीआरएम ऑफिस में मतगणना शुरू होते ही विवाद की स्थिति बन गई। पहले राउंड का आंकड़ा न जारी करने पर कई रेलकर्मियों ने गड़बड़ी की आशंका जाहिर की और विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
पांच यूनियनों के बीच कड़ा मुकाबला
उत्तर मध्य रेलवे जोन में इस बार कुल पांच यूनियनों के बीच मान्यता प्राप्त करने की होड़ है उनके नाम निम्न प्रकार से हैं-नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ, नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ इन यूनियनों में से किसे मान्यता मिलेगी, इसका निर्णय मतगणना पूरी होने के बाद होगा।
मतदान प्रतिशत और प्रक्रिया
चार, पांच और छह दिसंबर को हुए मतदान में एनसीआर जोन के 65,734 कर्मचारियों में से 52,802 ने वोट दिया, जिससे मतदान प्रतिशत 80.33 रहा। जिसमें प्रयागराज मंडल में 76.82%,आगरा मंडल: 82.51%, झांसी मंडल: 82.77% में मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से हुआ था जिसकी वजह से मतगणना में अधिक समय लग रहा है।
मतगणना केंद्र
मतगणना के लिए एनसीआर जोन में छह स्थान निर्धारित किए गए हैं जिसमें डीआरएम ऑफिस, प्रयागराज एनसीआर मुख्यालय, प्रयागराज ,डीआरएम ऑफिस, झांसी वर्कशॉप झांसी, सिथौली कारखाना, ग्वालियर, डीआरएम ऑफिस, आगरा शामिल है।
सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना देर शाम तक पूरी होने की उम्मीद है। रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में मान्यता प्राप्त करने के लिए यूनियन को कुल वोटों का 30 प्रतिशत या वैध मतों का 35 प्रतिशत हासिल करना अनिवार्य है। यह मान्यता यूनियन को कर्मचारियों की आवाज बुलंद करने और रेलवे के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत का अधिकार प्रदान करती है।
प्रभावित कर्मचारी और प्रशासन की भूमिका
एनसीआर जोन के लगभग 65,000 रेलकर्मियों की सहभागिता और यूनियनों की सक्रियता इस चुनाव की गंभीरता को दर्शाती है। प्रशासन मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर केंद्र पर पुलिस बल तैनात है। रेलकर्मियों और यूनियनों के बीच बढ़ी हुई उत्सुकता के बीच देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है। यह चुनाव परिणाम यह तय करेगा कि आने वाले वर्षों में किस यूनियन को कर्मचारियों का समर्थन और मान्यता प्राप्त होगी।
Also Read
12 Dec 2024 04:03 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने महाकुंभ 2025 के संदर्भ में प्रयागराज के प्रमुख स्थलों और परियोजनाओं का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संगम क्षेत्र, किला घाट, अक्षयवट, और अन्य महत्वपूर्ण स्... और पढ़ें