पाकिस्तान के पीठाधीश्वर समेत 50 लोग आएंगे प्रयागराज : संगम नगरी में लगाएंगे डुबकी, महाकुंभ के बाद काशी की करेंगे यात्रा

संगम नगरी में लगाएंगे डुबकी, महाकुंभ के बाद काशी की करेंगे यात्रा
UPT | महाकुंभ 2025

Jan 18, 2025 15:40

पीठाधीश्वर साईं साधराम महाराज अपने 50 से अधिक अनुयायियों के साथ भारत के प्रतिष्ठित प्रयागराज महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए फरवरी में भारत...

Jan 18, 2025 15:40

Prayagraj News : पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित सिंधी समाज के प्रमुख धार्मिक स्थल सच्चो सतराम धाम के पीठाधीश्वर साईं साधराम महाराज अपने 50 से अधिक अनुयायियों के साथ भारत के प्रतिष्ठित प्रयागराज महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए फरवरी में भारत आएंगे। साईं साधराम महाराज और उनका समूह महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र गंगा स्नान करेगा और इसके बाद काशी की यात्रा भी करेगा।

सिंधी समाज के लिए ऐतिहासिक अवसर
साईं साधराम महाराज सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल की प्राकट्य स्थली रहड़की (सिंध, पाकिस्तान) में स्थित सच्चो सतराम धाम के प्रमुख हैं। उनका भारत आना सिंधी समाज के लिए गर्व और उत्साह का विषय है। यह धार्मिक यात्रा भारत और पाकिस्तान के सिंधी समाज के आपसी संबंधों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रतीक मानी जा रही है।


स्वामी अवधेशानंद महाराज के आश्रम में ठहराव
महाकुंभ 2025 जो प्रयागराज में आयोजित हो रहा है। धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। साईं साधराम महाराज और उनका समूह महाकुंभ के दौरान संगम में गंगा स्नान करेगा। गंगा स्नान को पवित्र माना जाता है और सिंधी समाज के अनुयायियों के लिए यह विशेष धार्मिक महत्व रखता है। महाकुंभ के दौरान साईं साधराम महाराज और उनके अनुयायी स्वामी अवधेशानंद महाराज के आश्रम में ठहरेंगे। वहां वे विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में भाग लेंगे। इसके बाद उनका समूह काशी का रुख करेगा। जहां वाराणसी के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।

प्रेम नारवानी ने दी जानकारी
सच्चो सतराम धाम की महाराष्ट्र शाखा के प्रमुख प्रेम नारवानी ने बताया कि साईं साधराम महाराज फिलहाल सिंध में अपने अनुयायियों के साथ महाकुंभ यात्रा की तैयारियों में व्यस्त हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह यात्रा सिंधी समाज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगी।

काशी में भव्य स्वागत की तैयारी
महाकुंभ के बाद साईं साधराम महाराज और उनका समूह जब काशी पहुंचेगा तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सिंधी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश लालवानी ने बताया कि साईं साधराम महाराज की इस यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश और काशी के सिंधी समाज में भारी उत्साह है। उनके आगमन पर विशेष आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

अनुयायियों की उपस्थिति और प्रमुख शिष्य
इस यात्रा में साईं साधराम महाराज के साथ उनके प्रमुख शिष्य सतराम दास, अशोक कुमार और श्रीचंद दासवानी भी मौजूद रहेंगे। इन अनुयायियों के साथ वे महाकुंभ और काशी में धार्मिक अनुष्ठान करेंगे।

Also Read

मेले में लगाया टेम्पररी स्टोर, 10 मिनट में मिलेगा पूजा सामग्री से लेकर संगम जल

18 Jan 2025 05:50 PM

प्रयागराज महाकुंभ में ब्लिंकिट : मेले में लगाया टेम्पररी स्टोर, 10 मिनट में मिलेगा पूजा सामग्री से लेकर संगम जल

ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी एप ब्लिंकिट ने भी महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ब्लिंकिट ने यहां 100 वर्ग फुट का एक अस्थायी स्टोर लॉन्च किया है... और पढ़ें