ऐपल के फाउंडर का कुंभ प्रेम : 4.32 करोड़ में नीलाम हुआ जॉब्स का लिखा पत्र, जानिए लेटर में ऐसा क्या है खास

4.32 करोड़ में नीलाम हुआ जॉब्स का लिखा पत्र, जानिए लेटर में ऐसा क्या है खास
UPT | Symbolic Photo

Jan 15, 2025 15:28

जॉब्स ने अपने 19वें जन्मदिन 23 फरवरी को लिखा था। यह उस समय का है जब स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज़्निएक ने एप्पल की स्थापना से पहले अपने विचारों को आकार देना शुरू किया था।

Jan 15, 2025 15:28

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 में ऐपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने पहुंचकर ध्यान और आध्यात्मिकता का अनुभव लिया। इसके साथ ही स्टीव जॉब्स का लिखा एक ऐतिहासिक पत्र नीलामी में 4.32 करोड़ रुपये में बिक गया। यह पत्र जॉब्स ने अपने मित्र टिम ब्राउन को संबोधित करते हुए लिखा था, जिसमें उन्होंने कुंभ मेले के प्रति अपनी गहरी रुचि और भारत आने की इच्छा व्यक्त की थी।

स्टीव जॉब्स के पत्र की विशेषता
यह पत्र जॉब्स ने अपने 19वें जन्मदिन 23 फरवरी को लिखा था। यह उस समय का है जब स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज़्निएक ने एप्पल की स्थापना से पहले अपने विचारों को आकार देना शुरू किया था। इस पत्र में जॉब्स के काव्यात्मक और आध्यात्मिक पक्ष की दुर्लभ झलक मिलती है। यह पहला व्यक्तिगत पत्र है जिसे नीलामी के लिए प्रस्तुत किया गया और इसकी कीमत 500,312.50 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 4.32 करोड़ रुपये लगी।

पत्र में व्यक्त की गई कुंभ मेले की महत्ता
जॉब्स के इस पत्र में उनके भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म से प्रभावित होने की झलक मिलती है। उन्होंने लिखा, "मैं कुंभ मेले के लिए भारत आना चाहता हूं, जो अप्रैल में शुरू हो रहा है। मैं मार्च में किसी समय जाने की योजना बना रहा हूं, हालांकि अभी तक यह तय नहीं है।" इसके अंत में उन्होंने 'शांति, स्टीव जॉब्स' लिखकर पत्र का समापन किया।

लॉरेन पॉवेल जॉब्स का आगमन
ऐसा माना जा रहा है कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने महाकुंभ में अपने पति की अधूरी इच्छाओं को पूरा करने के लिए भाग लिया। उनके इस कदम ने स्टीव जॉब्स के कुंभ मेले के प्रति गहरे लगाव को और भी उजागर किया है।

3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु ने लगाई डुबकी 
महाकुंभ 2025 13 जनवरी से शुरू हो चुका है और आस्था का यह महापर्व 26 फरवरी तक चलेगा। अब तक संगम में 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस महायोजना में दुनिया भर से लोगों का आना जारी है, जिसमें प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल हो रही हैं।

Also Read

अमृत स्नान के बाद सफाई अभियान शुरू, श्रद्धालुओं से स्वच्छता में सहयोग की अपील

15 Jan 2025 05:47 PM

प्रयागराज स्वच्छ महाकुंभ 2025 : अमृत स्नान के बाद सफाई अभियान शुरू, श्रद्धालुओं से स्वच्छता में सहयोग की अपील

घाटों पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए सफाई कर्मी लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही शौचालयों में भी विशेष स्वच्छता व्यवस्था की जा रही है। इस बार महाकुम्भ को एक स्वच्छ महाकुम्भ के रूप में प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा गया है... और पढ़ें