महाकुंभ-2025 : बड़े सरकारी अस्पतालों में रिजर्व रहेंगे बेड, श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, CMO करेंगे निगरानी

बड़े सरकारी अस्पतालों में रिजर्व रहेंगे बेड, श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, CMO करेंगे निगरानी
UPT | Symbolic Image

Dec 28, 2024 20:51

प्रयागराज में जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ को लेकर जहां एक ओर तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है। वहीं इसी को लेकर राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों में 10-10 बेड आरक्षित रखे जाएंगे। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने सभी अस्पतालों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

Dec 28, 2024 20:51

Short Highlights
  • सरकारी अस्पतालों में आरक्षित रखे जाएंगे 10-10 बेड
  • श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित
  • केजीएमयू के विशेषज्ञों की एक टीम भी तैयार
Prayagraj News : प्रयागराज में जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ को लेकर जहां एक ओर तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है। वहीं इसी को लेकर राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों में 10-10 बेड आरक्षित रखे जाएंगे। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने सभी अस्पतालों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है। विशेष रूप से, लखनऊ होते हुए महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

सरकारी अस्पतालों में पूरी तैयारी
बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल, लोकबंधु, बीआरडी महानगर, रामसागर मिश्र, ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में इन बेड्स का आरक्षण किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि यह आदेश जल्द ही सभी अस्पतालों में भेजा जाएगा। बेड आरक्षित करने का काम जनवरी से शुरू हो जाएगा, और इसमें सामान्य के साथ-साथ गंभीर मरीजों के लिए भी बेड शामिल होंगे।


जनवरी से बेड आरक्षित
महाकुंभ मेले के दौरान केजीएमयू के विशेषज्ञों की एक टीम भी तैयार रहेगी, जो श्रद्धालुओं की मदद करेगी। ट्रॉमा सेंटर में विशेष वार्ड भी तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, केजीएमयू प्रशासन ने चिकित्सकों, रेजिडेंट्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ की सूची तैयार कर दी है। इसमें वरिष्ठ संकाय सदस्य, रेजिडेंट एवं नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी। यह टीम केजीएमयू मुख्यालय के साथ ही इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज, बीएचयू और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित करेंगी।

Also Read

संगम की रेती पर संतों के भव्य शिविर सजने लगे, प्रयागराज में दिखेगा वैभव का अनूठा संसार

29 Dec 2024 10:49 AM

प्रयागराज महाकुंभ में राजसी ठाठ : संगम की रेती पर संतों के भव्य शिविर सजने लगे, प्रयागराज में दिखेगा वैभव का अनूठा संसार

महाकुंभ के चार हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इन भव्य शिविरों में संतों ने तीन पहर डुबकी और एक पहर आहार का अनुष्ठान आरंभ कर दिया है। और पढ़ें