महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में बेटे के बाद बेटी का जन्म : बेबी गर्ल का नाम रखा ‘गंगा’, रविवार को हुई थी पहली डिलीवरी

बेबी गर्ल का नाम रखा ‘गंगा’, रविवार को हुई थी पहली डिलीवरी
UPT | महाकुंभ में हॉस्पिटल में जन्मीं पहली बेबी गर्ल

Dec 30, 2024 15:27

सेंट्रल हॉस्पिटल में पहली बार एक कन्या का जन्म हुआ, जिसे महाकुंभ की पहली बेबी गर्ल का दर्जा प्राप्त हुआ। इस बच्ची का नाम ‘गंगा’ रखा गया है। इससे पहले रविवार को डॉक्टर दुबे की टीम ने महाकुंभ में पहले बेबी बॉय की डिलीवरी कराई, जिसे कुम्भ नाम दिया गया था।

Dec 30, 2024 15:27

Prayagraj News : महाकुंभ की विधिवत शुरुआत से पहले ही महाकुंभ में स्थापित सेंट्रल हॉस्पिटल ने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन हॉस्पिटल में एक महिला की डिलीवरी संपन्न कराई गई। खास बात ये है कि महिला ने कन्या को जन्म दिया है जो महाकुंभ में हॉस्पिटल में जन्मीं पहली बेबी गर्ल है। इस बच्ची का नाम ‘गंगा’ रखा गया है, जो मां गंगा का आशीर्वाद मानते हुए परिवार और अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सहमति से तय किया गया। इससे पहले रविवार को डॉक्टर दुबे की टीम ने महाकुंभ में पहले बेबी बॉय की डिलीवरी कराई, जिसे कुम्भ नाम दिया गया था।

सेंट्रल हॉस्पिटल में पहली कन्या का जन्म
सेंट्रल हॉस्पिटल के नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव दुबे ने बताया कि सोमवार को अपराह्न 12 बजकर 08 मिनट पर बांदा जिले की निवासी शिवकुमारी ने एक स्वस्थ कन्या को जन्म दिया। यह डिलीवरी डॉक्टर प्रमिला और डॉक्टर पोंशी की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बच्ची का वजन 2.8 किलोग्राम है और डॉक्टरों के अनुसार, मां और बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। परिवार ने इस कन्या को मां गंगा का आशीर्वाद मानते हुए उसका नाम ‘गंगा’ रखा। अस्पताल प्रशासन और परिजनों के अनुसार यह नाम महाकुंभ की पवित्रता और गंगा नदी की महत्ता को दर्शाने के लिए चुना गया है।

पहले बेबी बॉय का जन्म रविवार को
इससे पहले, रविवार को महाकुंभ में पहली डिलीवरी का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था, जब कौशांबी जिले की सोनम ने एक पुत्र को जन्म दिया। सोनम अपने पति राजा के साथ महाकुंभ क्षेत्र में काम की तलाश में आई थीं। तेज प्रसव पीड़ा के कारण उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। डॉक्टर गौरव दुबे, डॉक्टर नूपुर और डॉक्टर वर्तिका की टीम ने यह डिलीवरी कराई। सोनम के पुत्र को ‘कुंभ’ नाम दिया गया, जो महाकुंभ की विशेषता को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाता है।



सेंट्रल हॉस्पिटल महाकुंभ की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़
महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने विशेष प्रबंध किए हैं। परेड क्षेत्र में स्थित 100 बिस्तरों वाला सेंट्रल हॉस्पिटल पूरी तरह क्रियाशील है। अस्पताल में ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र और आईसीयू जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यहां न केवल मरीजों का इलाज किया जा रहा है, बल्कि लगातार आपातकालीन सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

Also Read

हाईकोर्ट में DGP और गृह सचिव ने दिया जवाब, पुलिस मुख्यालय में तैनात है महिला अधिकारी

4 Jan 2025 10:50 PM

प्रयागराज 'IPS इल्मा ने खुद पत्र लिखकर मांगा था ट्रांसफर ' : हाईकोर्ट में DGP और गृह सचिव ने दिया जवाब, पुलिस मुख्यालय में तैनात है महिला अधिकारी

हिमाचल हाईकोर्ट में शनिवार को एसपी बद्दी इल्मा अफरोज की तत्काल नियुक्ति के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट में राज्य के गृह सचिव और डीजीपी ने एडवोकेट जनरल के माध्यम से जवाब पेश किया... और पढ़ें