प्रयागराज में महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष शटल बसों और अटल सेवा नाम से इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए इन नई बसों को परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया गया है।
सीएम योगी ने 100 बसों को दिखाई हरी झंडी : श्रद्धालुओं के आवागमन में होगी सुविधा
Jan 10, 2025 16:23
Jan 10, 2025 16:23
- सीएम ने दिखाई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी
- श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर परिवहन सुविधा
- परेड क्षेत्र में 100 बसों को किया गया रवाना
पैदल चलकर एयरपोर्ट मार्ग का लिया जायजा
प्रयागराज दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक एयरपोर्ट लौटते वक्त गाड़ी से उतरकर पैदल चलने लगे। यह देखकर उनके साथ यात्रा कर रहे मंत्री और अधिकारी भी गाड़ियों से उतरकर उनके साथ हो गए। सीएम योगी के चेहरे से यह स्पष्ट था कि वह एयरपोर्ट मार्ग की सुंदरता से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण किया और रास्ते में लगे पौधों को भी ध्यान से देखा। इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह उनके साथ थे।
सर्विस और सौंदर्य दोनों का समावेश
मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के दौरान यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए परिवहन निगम की नई बसों को हरी झंडी दिखाई, वहीं रास्ते की सुंदरता को लेकर भी उन्होंने सराहना की।
Also Read
10 Jan 2025 06:47 PM
इस मेले में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए आएंगे, जहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों का संगम होता है। यह आयोजन 56 दिनों तक चलेगा... और पढ़ें