महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष नेत्र कुंभ और श्रवण कुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस पहल को सफल बनाने के लिए नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) ने एक विशेष टीम का गठन किया है।
महाकुंभ में लगेगा नेत्र और श्रवण कुंभ : आईएमएस बीएचयू समेत देश के कई डॉक्टर देंगे सेवाएं, श्रद्धालुओं को मिलेगें तमाम लाभ
Jan 10, 2025 12:00
Jan 10, 2025 12:00
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष टीम गठित
इस पहल को सफल बनाने के लिए नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) ने एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम नेत्र, श्रवण और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को समर्पित रहेगी। आईएमएस बीएचयू के ईएनटी विभाग के प्रो. विश्वंभर सिंह, जो एनएमओ के अखिल भारतीय संयोजक हैं ने बताया कि यह आयोजन 12 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।
नेत्र कुंभ का लाभ
नेत्र कुंभ के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लगभग पांच लाख लोगों की आंखों की जांच की जाएगी। जांच के बाद जरूरतमंदों को तीन लाख चश्मे मुफ्त वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा करीब 50,000 लोगों की मोतियाबिंद (कैटेरैक्ट) सर्जरी की जाएगी। यह सर्जरी भी पूरी तरह निशुल्क होगी।
नाक-कान-गला की विशेष चिकित्सा
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रवण कुंभ के माध्यम से नाक, कान, और गले की बीमारियों का इलाज किया जाएगा। जिन मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता होगी, उनका मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए सहायक होगी, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते।
दांत और मुख रोगों के लिए भी विशेष व्यवस्था
महाकुंभ के दौरान दांत और मुख रोगों की जांच और इलाज की भी व्यवस्था की जाएगी। प्रो. सिंह ने बताया कि इस आयोजन में एम्स नई दिल्ली, पटना, भोपाल और अन्य प्रमुख मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
Also Read
10 Jan 2025 04:21 PM
प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ 2025 जो आस्था, आध्यात्म और संस्कृति का अद्वितीय संगम है। इस बार करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भागीदारी के साथ स्वच्छता और सतत विकास का प्रतीक बनने के लिए तैयार है। और पढ़ें