महाकुंभ 2025 : पौष पूर्णिमा स्नान पर 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन, श्रद्धालुओं को मिली सुविधा

पौष पूर्णिमा स्नान पर 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन, श्रद्धालुओं को मिली सुविधा
UPT | symbolic

Jan 13, 2025 22:26

महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पावन स्नान के साथ हुआ। इस महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर देशभर से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने त्रिवेणी संगम पहुंचे।

Jan 13, 2025 22:26

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पावन स्नान के साथ हुआ। इस महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर देशभर से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने त्रिवेणी संगम पहुंचे। मेला प्रशासन के अनुसार, पहले स्नान पर्व पर करीब 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचे, जिनके सुगम आवागमन के लिए रेलवे ने विशेष तैयारी की थी।

50 से अधिक स्पेशल ट्रेनें
प्रयागराज रेल मंडल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 50 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। इसमें प्रयागराज जंक्शन से 21 आउटवर्ड और 13 इनवर्ड ट्रेनों का संचालन हुआ। इन विशेष ट्रेनों के जरिए श्रद्धालु विभिन्न गंतव्यों के लिए रवाना हुए। प्रयागराज से कानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कटनी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और अयोध्या कैंट के लिए भी ट्रेनों की व्यवस्था की गई थी।



विशेष गंतव्य ट्रेनों की व्यवस्था
रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, आश्रय स्थल, टिकट वितरण केंद्रों और ट्रेनों की समयबद्ध सेवा सुनिश्चित की। प्रयागराज छिवकी स्टेशन से बांदा और नैनी से चित्रकूट के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गईं। प्रयाग, लखनऊ, आलमनगर और अयोध्या से भी कई रिंग रेल ट्रेनों का संचालन किया गया।

सुरक्षा और आश्रय स्थलों की सुविधा
प्रयागराज रेल मंडल ने आश्रय स्थलों और टिकट घरों के सफल संचालन के साथ श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था प्रदान की। शाम 6 बजे तक संचालित स्पेशल ट्रेनों के बाद, रात्रि में भी यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इस सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए रेलवे प्रशासन की व्यापक सराहना की जा रही है। महाकुंभ के अगले स्नान पर्वों के दौरान भी ऐसी ही व्यवस्थाओं की उम्मीद की जा रही है।

Also Read

श्रद्धालुओं का बड़ा सैलाब, 34 फ्लाइट, 2500 बसें और 344 ट्रेनों से स्नान के लिए पहुंचे संगम

14 Jan 2025 02:49 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं का बड़ा सैलाब, 34 फ्लाइट, 2500 बसें और 344 ट्रेनों से स्नान के लिए पहुंचे संगम

महाकुंभ के पहले दिन स्नान के लिए श्रद्धालुओं ने 34 फ्लाइट्स, 2500 बसों और 344 ट्रेनों से सफर किया। इनमें से सबसे अधिक 100 से ज्यादा बसें अयोध्या रूट पर चलाई गईं, ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से प्रयागराज पहुंचाया जा सके। और पढ़ें