सेक्टर 16 स्थित अखाड़े के पास सोमवार की सुबह एक शिविर में आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। आग की लपटें फैलने से पहले ही श्रद्धालुओं और अन्य शिविरों में ठहरे लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया...
महाकुंभ में 24 घंटे में दूसरी बार हादसा : किन्नर अखाड़े के पास शिविर में लगी आग, मेला प्रशासन अलर्ट
Jan 20, 2025 13:37
Jan 20, 2025 13:37
महाकुंभ मेला 2025 : किन्नर अखाड़े के सामने एक चोलदारी टेंट में अचानक लगी आग, सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और फायर स्टेशन अन्न क्षेत्र की टीम पहुंची,@PrayagrajKumbh @prayagraj_pol @MahaaKumbh pic.twitter.com/00pQrIK48Y
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 20, 2025
जानें पूरा मामला
फायर स्टेशन प्रभारी, आचार्य नगर द्वारा सुबह करीब 9:20 बजे यह सूचना दी गई कि उनके वॉच टावर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने किन्नर अखाड़े के सामने धुआं उठता देखा। फायर स्टेशन ने तुरंत अपनी यूनिट को घटनास्थल की ओर रवाना किया। इसके साथ ही क्षेत्र में भ्रमण कर रही पुलिस बुलेट टीम और FQRV यूनिट (फास्ट क्विक रिस्पांस व्हीकल) भी मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय प्रयासों से आग पर नियंत्रण
घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि श्री हरि दिव्य साधना पीठ, प्रतापगढ़ के संगम लोअर मार्ग पर एक चोलदारी टेंट में आग लगी थी। आग का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बालू और पानी की बाल्टियों की मदद से आग को बुझा दिया। अधिकारियों के मुताबिक, आग से कोई जनहानि नहीं हुई और नुकसान भी मामूली था।
प्रशासन और अधिकारियों की तत्परता
घटनास्थल पर नायब तहसीलदार, विद्युत विभाग की टीम और फायर स्टेशन आचार्य नगर की बुलेट यूनिट ने तुरंत निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया, और 15 मिनट के भीतर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
संभावित कारण और दिशा-निर्देश
प्रारंभिक निरीक्षण में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, टेंट और चोलदारी में आग लगने की घटनाएं अक्सर शॉर्ट सर्किट, दीयों या किसी अन्य लापरवाही से होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नायब तहसीलदार और फायर स्टेशन प्रभारी ने किन्नर अखाड़े और आसपास के क्षेत्रों में बिजली और अग्नि सुरक्षा के दिशा-निर्देश जारी किए।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में इस तरह की घटनाएं कभी-कभी हो जाती हैं। लेकिन प्रशासन की तत्परता और स्थानीय लोगों की सूझबूझ ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। इस घटना के बाद प्रशासन ने संगम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है। फायर स्टेशन और पुलिस टीमें लगातार भ्रमण कर रही हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
श्रद्धालुओं से की गई अपील
महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आग से संबंधित किसी भी स्थिति में सतर्क रहने और प्रशासन को तुरंत सूचना देने की अपील की गई है। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को यह भी बताया है कि ऐसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा के लिए सभी को सतर्कता बरतनी चाहिए। महाकुंभ में किन्नर अखाड़े के सामने हुई इस आग की घटना में प्रशासन और स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण किसी भी प्रकार की बड़ी हानि नहीं हुई। 15 मिनट में आग पर काबू पाना प्रशासन की चुस्त व्यवस्था का परिचायक है।
गीता प्रेस के शिविर में लगी थी आग
बीते रविवार दोपहर महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भीषण आग लग गई। आग के कारण 18 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए थे। इस भीषण घटना में कई सिलेंडरों में भी धमाका हुआ, जिससे नुकसान और बढ़ गया। आग लगने के बाद प्रशासन ने तुरंत महाकुंभ मेला क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया और फायर ब्रिगेड को सक्रिय किया गया। साथ ही, अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की जा रही है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में विशेष ड्रोन शो : मेक इन इंडिया ड्रोन्स दिखाएंगे शिव शौर्य और समुद्र मंथन की गाथा, श्रद्धालुओं के लिए रहेगा फ्री
Also Read
20 Jan 2025 03:51 PM
संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ में देश-विदेश से अनेकों साधु-संत पहुंच रहे हैं। अब तक आपने आईआईटी वाले बाबा की चर्चा सुनी होगी, लेकिन अब हम आपको मिलने जा रहे हैं एमटेक बाबा से। और पढ़ें