महाकुंभ में विशेष ड्रोन शो : मेक इन इंडिया ड्रोन्स दिखाएंगे शिव शौर्य और समुद्र मंथन की गाथा, श्रद्धालुओं के लिए रहेगा फ्री

मेक इन इंडिया ड्रोन्स दिखाएंगे शिव शौर्य और समुद्र मंथन की गाथा, श्रद्धालुओं के लिए रहेगा फ्री
UPT | Symbolic Photo

Jan 20, 2025 12:24

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ड्रोन शो में समुद्र मंथन की भव्य कथा का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिसमें 14 दिव्य रत्नों की उत्पत्ति की कहानी वर्णित होगी। इसके साथ ही भगवान शिव का वह महान कार्य भी दिखाया जाएगा।

Jan 20, 2025 12:24

Prayagraj News : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान एक अनूठा आयोजन होने जा रहा है। संगम के आसमान में भारत में निर्मित 2500 ड्रोन के माध्यम से अध्यात्म की महागाथा को प्रस्तुत किया जाएगा। जो महाकुंभ की अध्यात्मिक कथाओं को एक नए और अनोखे तरीके से दर्शाएगा। यह भव्य ड्रोन शो 24, 25 और 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और इसके लिए विभिन्न थीम का चयन किया गया है।

ड्रोन शो
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ड्रोन शो में समुद्र मंथन की भव्य कथा का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिसमें 14 दिव्य रत्नों की उत्पत्ति की कहानी वर्णित होगी। इसके साथ ही भगवान शिव का वह महान कार्य भी दिखाया जाएगा, जिसमें उन्होंने संसार की भलाई के लिए विष का सेवन किया था। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस ड्रोन शो में तीन अलग-अलग थीम पर प्रस्तुतियां होंगी। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

'ॐ' का जाप
ड्रोन शो में अन्य महत्वपूर्ण प्रसंगों का भी समावेश होगा, जैसे कि कुम्भ कलश की दिव्य बूंदों का गिरना, जिससे महाकुंभ की शुरुआत होती है। इसके अलावा 'ॐ' का पवित्र जाप भी होगा, जो वातावरण में दिव्यता का संचार करेगा। पर्यटन मंत्री ने जानकारी दी कि तीन दिवसीय इस ड्रोन शो के दौरान 2500 ड्रोन विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक चित्र प्रस्तुत करेंगे। यह शो शाम के समय होगा और सभी श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त रहेगा। 

ड्रोन शो की तैयारियां 
यह ड्रोन शो 4000 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैले मेले के 2000 हेक्टेयर इलाके के श्रद्धालुओं को दिखाई देगा। मंत्री ने दावा किया कि इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुंभ के आकाश में एक अद्वितीय दृश्य देखने को मिलेगा, जो श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देगा। पर्यटन विभाग ने इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। महाकुंभ के आगंतुक इस अद्भुत शो का आनंद उठाएंगे और साथ ही नए भारत के मेक-इन-इंडिया ड्रोन्स से जुड़ने का अनुभव भी प्राप्त करेंगे।

Also Read

जीएम पद त्याग कर बने सन्यासी में लीन, सैलेरी सुन उड़ जाएंगे आपके होश

20 Jan 2025 03:51 PM

प्रयागराज आईआईटी बाबा के बाद एमटेक बाबा की चर्चा : जीएम पद त्याग कर बने सन्यासी में लीन, सैलेरी सुन उड़ जाएंगे आपके होश

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ में देश-विदेश से अनेकों साधु-संत पहुंच रहे हैं। अब तक आपने आईआईटी वाले बाबा की चर्चा सुनी होगी, लेकिन अब हम आपको मिलने जा रहे हैं एमटेक बाबा से। और पढ़ें