महाकुंभ 2025 : कन्याकुमारी से बनारस तक विशेष ट्रेन की सुविधा, शेड्यूल जारी

कन्याकुमारी से बनारस तक विशेष ट्रेन की सुविधा, शेड्यूल जारी
UPT | symbolic

Dec 25, 2024 15:33

महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है।

Dec 25, 2024 15:33

Varanasi News : महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है। यह विशेष ट्रेन कन्याकुमारी से बनारस और बनारस से कन्याकुमारी के बीच साप्ताहिक संचालित की जाएगी। ट्रेन का संचालन 17 फरवरी 2025 से कन्याकुमारी से शुरू होगा और 20 फरवरी 2025 से बनारस से वापस लौटेगी।

कन्याकुमारी से बनारस की यात्रा
06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन 17 फरवरी 2025 को कन्याकुमारी से 20:30 बजे रवाना होकर विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से गुजरते हुए 21:35 बजे बनारस पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन नागरकोविल, तिरुनेलवेली, कोविलपट्टि, विरुदुनगर, मदुरै, दिंडुक्कल, तिरुच्चिराप्पल्लि, चेन्नई, विजयवाड़ा, खम्मम, वरंगल और अन्य कई प्रमुख स्टेशनों से गुजरते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी।



वापसी यात्रा का शेड्यूल
वहीं, वापसी यात्रा के लिए 06004 विशेष गाड़ी 20 फरवरी 2025 को बनारस से 18:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, सिगरपुर कागजनगर, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, चीराल, ओंगोल, चेन्नई एग्मोर सहित अन्य स्टेशनों से होकर 21 फरवरी को कन्याकुमारी पहुंचेगी। इस ट्रेन में विभिन्न प्रकार के कोच शामिल होंगे, जिनमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, जनरेटर सह लगेजयान और एल.एस.एल.आर.डी. कोच शामिल हैं।

सुविधाओं और कोचों का विवरण
इस विशेष ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे, जिसमें 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी के कोच, 1 जनरेटर सह लगेजयान और 1 एल.एस.एल.आर.डी. कोच शामिल हैं। यह विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला में आसान यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए यह ट्रेन यात्रा एक बेहतरीन विकल्प साबित होगी, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और वे आराम से अपने धार्मिक अनुष्ठान में भाग ले सकेंगे।

Also Read

विधायक सदर बोले- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के बताए गए रास्ते पर चलने का हम सब लें संकल्प

25 Dec 2024 06:44 PM

प्रतापगढ़ Pratapgarh News : विधायक सदर बोले- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के बताए गए रास्ते पर चलने का हम सब लें संकल्प

प्रतापगढ के राजकीय इंटर कालेज में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई के जन्म दिवस एवं सुशासन दिवस के अवसर पर... और पढ़ें