अखाड़ा परिषद का करारा जवाब : पन्नू की साजिशें नहीं होंगी कामयाब, महाकुंभ में घुसने पर दी जाएगी सख्त सजा

पन्नू की साजिशें नहीं होंगी कामयाब, महाकुंभ में घुसने पर दी जाएगी सख्त सजा
UPT | महंत रवींद्र पुरी

Dec 26, 2024 10:44

महाकुंभ नगर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, “पन्नू जैसे लोग हमारी धार्मिक आस्था और समाज की एकता को तोड़ने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

Dec 26, 2024 10:44

Prayagraj News : अखाड़ा परिषद ने सिख अलगाववादी नेता और खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू पर तीखा हमला बोला है। जिसने कथित तौर पर महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी देते हुए समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश की है। परिषद ने इस तरह की साजिशों को नाकाम करने और देश की धार्मिक और सामाजिक एकता को बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया।

खालिस्तानी आतंकी गतिविधियों का पर्दाफाश
सोमवार को यूपी और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की, जिसमें सभी आतंकवादी मारे गए। इसी मुठभेड़ के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें माघ मेले की प्रमुख स्नान तिथियों, 14 जनवरी (मकर संक्रांति) और 29 जनवरी (मौनी अमावस्या), को बाधित करने की धमकी दी गई। वीडियो में आवाज पन्नू की बताई गई, जो प्रतिबंधित संगठन “सिख फॉर जस्टिस” का प्रमुख है। पन्नू को भारत सरकार ने पहले ही आतंकवादी घोषित कर रखा है।


अखाड़ा परिषद का सख्त बयान
महाकुंभ नगर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, “पन्नू जैसे लोग हमारी धार्मिक आस्था और समाज की एकता को तोड़ने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। अगर यह व्यक्ति महाकुंभ में घुसने की हिम्मत करेगा तो उसे पीट-पीटकर बाहर निकाल दिया जाएगा। हमने ऐसे सैकड़ों पागल देखे हैं।” उन्होंने पन्नू की धमकियों को केवल कायरता भरी हरकत बताते हुए कहा कि यह देशवासियों को डराने या भ्रमित करने का प्रयास है, लेकिन भारतीय समाज इन साजिशों को कभी सफल नहीं होने देगा।

धार्मिक एकता का संदेश
महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों में करोड़ों लोग अपनी आस्था और आध्यात्मिकता के साथ आते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की असुरक्षा का माहौल बनाने की कोशिश को कड़ा जवाब दिया जाएगा। परिषद ने प्रशासन से मांग की है कि वह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करे और ऐसे अलगाववादी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

पन्नू की गतिविधियों का इतिहास
गुरपतवंत सिंह पन्नू लंबे समय से भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है। सिख फॉर जस्टिस के माध्यम से वह विदेशों में रहने वाले सिख समुदाय को भड़काने और खालिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश करता रहा है। भारत सरकार ने उसकी गतिविधियों पर रोक लगाते हुए उसे कई मामलों में आरोपी ठहराया है।

Also Read

वैदिक संस्कृति के ध्वज वाहक श्री शंभू पंचअग्नि अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश

26 Dec 2024 08:15 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : वैदिक संस्कृति के ध्वज वाहक श्री शंभू पंचअग्नि अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश

महाकुंभ नगर में अखाड़ा सेक्टर में गुरुवार को तीसरे संन्यासी अखाड़े का भी प्रवेश हो गया। श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े ने पूरी भव्यता के साथ छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया। अनंत माधव स्थित अग्नि अखाड़े के स्थानीय मुख्यालय से आरम्भ हुई इस भव्य छावनी प्रवेश यात्रा में वैदिक संस्कृति ... और पढ़ें