महाकुंभ में बम की सूचना से हड़कंप : सफाईकर्मी को मिली धमकी, 10 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

सफाईकर्मी को मिली धमकी, 10 घंटे चला सर्च ऑपरेशन
UPT | 10 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

Jan 18, 2025 12:45

महाकुंभ के सेक्टर-18 में बम की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घंटों तक परेशान रही। जानकारी के मुताबिक, सफाईकर्मी के पास दोपहर करीब दो बजे कॉल आई थी...

Jan 18, 2025 12:45

Prayagraj News : महाकुंभ के सेक्टर-18 में बम की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घंटों तक परेशान रही। जानकारी के मुताबिक, सफाईकर्मी के पास दोपहर करीब दो बजे कॉल आई थी, जिसमें सेक्टर-18 में बम होने की जानकारी दी गई थी। इसके कुछ समय बाद धमकी दी गई कि यहां विस्फोट हो सकता है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने जांच शुरू की। इस कॉल को एक प्रॉक्सी सर्वर के जरिए किया गया था, जिसे ट्रेस करने में पुलिस को देर रात तक समय लग गया।

सूचना के बाद चला सर्च ऑपरेशन
घटना के बाद पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने महाकुंभ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीमों के साथ सेक्टर-18 के अलावा महाकुंभ के आसपास के इलाकों में जांच की। हालांकि, सर्च ऑपरेशन के बाद भी कहीं से कोई बम या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। DIG वैभव कृष्ण ने इस संबंध में जानकारी दी कि कॉल करने वाले व्यक्ति का पता नंबर के आधार पर लगाया जा रहा है और उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।



आज आएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
इसी बीच, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का प्रयागराज दौरा भी तय है, जहां वो संगम में स्नान करने के बाद सेना के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। राजनाथ सिंह के आगमन से पहले शहर और महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। देर रात को सेना के जवानों को तैनात किया गया और पुलिस ने जांच की प्रक्रिया को और सख्त किया। मेले में जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली गई और संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने के लिए छापे मारे गए। इस दौरान 18 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं थे, जबकि कुछ लोग सही जानकारी नहीं दे पा रहे थे।

पुलिस कर रही कॉल डिटेल्स की जांच
पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कई युवकों को चोरी के शक में पकड़ा है। सर्च ऑपरेशन और तलाशी के दौरान महाकुंभ क्षेत्र में कोई गंभीर सुरक्षा खतरा सामने नहीं आया। पुलिस अब कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है ताकि फोन करने वाले का पता लगाया जा सके। महाकुंभ के दौरान इस तरह की सूचना से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और सतर्कता बरतने की आवश्यकता महसूस की गई है।

कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन
साथ ही, प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। कुछ रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। शहर से नैनी जाने वाले वाहन मेडिकल चौराहा, बैरहना और बांगड़ धर्मशाला चौराहे से होते हुए नए यमुना पुल की ओर रुख करेंगे। वहीं, झूंसी की दिशा में जाने वाले वाहन दोपहर 2 बजे के बाद बालसन चौराहा, हाशिमपुर पुल, बक्शी बांध, नागवासुकि से ओल्ड जीटी पांटून पुल होकर जाएंगे। शहर से नैनी जाने वाले वाहन पुराने यमुना पुल का उपयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : पीएम मोदी 8-9 फरवरी को आ सकते संगम, अब तक 7.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Also Read

संगम में लगाई डुबकी, अंडरवाटर ड्रोन से लेकर स्निफर डॉग्स तक तैनात

18 Jan 2025 02:27 PM

प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह : संगम में लगाई डुबकी, अंडरवाटर ड्रोन से लेकर स्निफर डॉग्स तक तैनात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार दोपहर संगम में पवित्र स्नान किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य दिया... और पढ़ें