प्रयागराज के कैंटोनमेंट बोर्ड के छावनी अस्पताल में अब सामान्य मरीजों को एमआरआई की सुविधा मिलने लगेगी। इसकी शुरुआत 20 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। कैंटोनमेंट के छावनी अस्पताल में एमआरआई मशीन पहुंच चुकी...
Prayagraj News : कैंटोनमेंट बोर्ड के छावनी अस्पताल में एमआरआई की सुविधा, जानें कितनी होगी बचत...
Oct 14, 2024 16:58
Oct 14, 2024 16:58
- छावनी अस्पताल में 24 घंटे एमआरआई जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
- निजी संस्थानों की अपेक्षा आधे दाम पर एमआरआई कराई जाएगी।
ढाई करोड़ की एमआरआई मशीन
कैंटोनमेंट बोर्ड के छावनी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि शहर में एमआरआई जांच की बढ़ती मांग को देखते हुए कैंटोनमेंट बोर्ड ने अपने अस्पताल में एमआरआई मशीन लगाने का निर्णय लिया था। अस्पताल में मशीन के लिए अलग से एक कमरा तैयार किया गया है। लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से यह मशीन अस्पताल में लगाई जा रही है। यहां पर मरीजों की एमआरआई जांच काफी कम दर पर होगी। इसके अलावा 24 घंटे एमआरआई जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अभी तक अस्पताल में प्रतिदिन 10 से 15 मरीजों को बाहर से जांच कराने के लिए कहा जाता था। निजी संस्थानों में एमआरआई जांच काफी महंगी है।
आधे दाम पर होंगी एमआरआई
कैंटोनमेंट बोर्ड के छावनी अस्पताल के निदेशक सिद्धार्थ पांडे ने बताया कि छावनी अस्पताल अस्पताल में एमआरआई की जांच अन्य निजी केंद्रों और अस्पतालों की अपेक्षा कम दर पर होगी। मरीजों को सिर की एमआरआई जांच निजी संस्थान में कराने पर जहां छह से सात हजार का खर्च आता है, वहीं छावनी अस्पताल यह जांच मात्र 2200 रुपये में यह जांच हो जाएगी। इसी प्रकार अन्य एमआरआई जांच भी निजी संस्थानों की अपेक्षा आधे दाम पर होंगी।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें