महाकुंभ की तैयारियों पर मुख्तार अब्बास नकवी का बयान : अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- संगम में स्नान से खत्म होगी नकारात्मकता

अखिलेश यादव पर कसा तंज,  कहा- संगम में स्नान से खत्म होगी नकारात्मकता
UPT | पत्रकारों से बात करते मुख्तार अब्बास नकवी जी

Dec 27, 2024 14:05

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज प्रयागराज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया और महाकुंभ समेत कई मुद्दों पर अपने विचार भी रखे।

Dec 27, 2024 14:05

Prayagraj News : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों की प्रशंसा करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिनकी मानसिकता में नकारात्मकता भरी हो, उन्हें हर कार्य में कमी दिखाई देती है। समाज में भ्रम और भय पैदा करने वाले लोग हमेशा नकारात्मकता फैलाते हैं। नकवी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव संगम में स्नान करेंगे, तो उनकी नकारात्मकता धुल जाएगी।

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए पूरी लगन से काम कर रही है। सभी तैयारियां तेज गति से चल रही हैं और समय पर पूरी होंगी। इस बार महाकुंभ दुनिया के सामने भारत की भव्यता और दिव्यता का अद्वितीय प्रदर्शन करेगा।

आतंकी धमकी पर नकवी का कड़ा संदेश
महाकुंभ को लेकर आतंकी पन्नू की धमकी पर नकवी ने कहा कि योगी सरकार में गुंडों और दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। ऐसे में किसी में हिम्मत नहीं होगी कि वह महाकुंभ में बाधा डाल सके। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर हर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। नकवी ने खुद संगम क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इसे संतोषजनक बताया।

मनमोहन सिंह के निधन पर शोक
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर नकवी ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह देश के विकास के एक मजबूत स्तंभ थे। उनके नेतृत्व में देश ने आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम बढ़ाया। नकवी ने उनकी सादगी और कुशल व्यवहार की प्रशंसा की और कहा कि उनका जाना देश के लिए बड़ी क्षति है।

मोहन भागवत के बयान पर सहमति
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर नकवी ने सहमति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि हर धार्मिक स्थल के नीचे मंदिर खोजना सौहार्द बिगाड़ सकता है। नकवी ने कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों ने जो कलंक देश पर छोड़ा, उसे भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन राम मंदिर जैसे विवादों का समाधान संवाद के जरिए होना चाहिए। उन्होंने मोहन भागवत के बयान को तर्कसंगत बताते हुए कहा कि समाज को संवाद के माध्यम से ही ऐसे मुद्दों का हल निकालना चाहिए।

महाकुंभ 2025: विश्व को दिखेगी भारत की दिव्यता
महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार की तैयारियों पर नकवी ने कहा कि यह आयोजन विश्व को भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति का परिचय देगा। प्रयागराज के संगम पर महाकुंभ का आयोजन हर बार अद्वितीय होता है और इस बार भी इसे सफल बनाने के लिए सरकार और प्रशासन जुटा हुआ है। नकवी ने लोगों से इसमें भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बनाने का आग्रह किया।

Also Read

अकासा एयर- स्पाइस जेट का विस्तार, प्रयागराज से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी सेवा शुरू

28 Dec 2024 03:36 PM

प्रयागराज महाकुंभ के लिए नई उड़ानें : अकासा एयर- स्पाइस जेट का विस्तार, प्रयागराज से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी सेवा शुरू

महाकुंभ 2025 के दौरान, विमानन कंपनियों ने प्रयागराज से नई उड़ान सेवाओं की घोषणा की है। अकासा एयर ने प्रयागराज से दिल्ली के लिए अपनी दूसरी सीधी उड़ान शुरू करने का शेड्यूल जारी किया है... और पढ़ें