प्रयागराज-डीडीयू रेलमार्ग पर तीसरी लाइन का निर्माण तेज : उत्तर मध्य रेलवे को मिला 800 करोड़ का बजट, दो साल में पूरा होगा काम

उत्तर मध्य रेलवे को मिला 800 करोड़ का बजट, दो साल में पूरा होगा काम
UPT | NCR Railway

Jul 27, 2024 12:14

रेल मंत्रालय द्वारा जारी पिंक बुक में प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) तक बनने वाली तीसरी लाइन के लिए 800 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत...

Jul 27, 2024 12:14

Short Highlights
  • एनसीआर के लिए आम बजट में बड़ी सौगात मिली है
  • तीसरी लाइन के लिए 800 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है
Prayagraj News  : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के लिए आम बजट में बड़ी सौगात मिली है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी पिंक बुक में प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) तक बनने वाली तीसरी लाइन के लिए 800 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। यह परियोजना न केवल दोनों शहरों के बीच रेल संपर्क को मजबूत करेगी, बल्कि ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या को भी दूर करेगी।

150 किलोमीटर लंबी बनेगी तीसरी लाइन
इस महत्वपूर्ण परियोजना की कुल लागत 2291.08 करोड़ रुपये है, जिसमें से पिछले बजट में 350 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। 150 किलोमीटर लंबी इस तीसरी लाइन के निर्माण से प्रयागराज और डीडीयू के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। एनसीआर प्रशासन का लक्ष्य है कि अगले दो वर्षों में यह काम पूरा कर लिया जाए।

रेल फ्लाईओवर का भी होगा निर्माण
इसके अलावा, रेलवे मंत्रालय ने प्रयागराज से बमरौली के बीच 10 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन के निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट आवंटित किया है। इस परियोजना में सूबेदारगंज स्टेशन से एक रेल फ्लाईओवर का निर्माण भी शामिल है। रेलवे की योजना है कि यह काम आगामी महाकुंभ मेले से पहले पूरा कर लिया जाए।

कई अन्य परियोजनाएं भी शामिल
एनसीआर क्षेत्र में कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। इनमें मथुरा से झांसी के बीच 273.80 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन के लिए 365.58 करोड़ रुपये, झांसी-खैरार-मानिकपुर और खैरार-भीमसेन तक दूसरी लाइन के लिए 950 करोड़ रुपये, तथा आगरा फोर्ट-बांदीकुई दूसरी लाइन के लिए 150 करोड़ रुपये शामिल हैं।

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र में रेल नेटवर्क का विस्तार होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पिंक बुक में स्वीकृत धनराशि से इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी, जिससे उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में रेल यातायात की गुणवत्ता और क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

प्रमुख प्रोजेक्ट और बजट में स्वीकृत धनराशि
  • प्रयागराज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय तीसरी लाइन (150 किमी): 800 करोड़ रुपये
  • प्रयागराज जंक्शन-बमरौली चौथी लाइन (फ्लाईओवर सहित) 10 किमी : 350 करोड़ रुपये
  • झांसी-बीना तीसरी लाइन (152.57 किमी): 102 करोड़ रुपये
  • मथुरा से झांसी तीसरी लाइन (273.80 किमी): 365.58 करोड़ रुपये
  • झांसी-खैरार-मानिकपुर और खैरार-भीमसेन तक दूसरी लाइन (411 किमी): 950 करोड़ रुपये
  • ललितपुर-बिरारी (फ्लाईओवर सहित) 15.80 किमी : 225 करोड़ रुपये
  • आगरा फोर्ट-बांदीकुई दूसरी लाइन (150 किमी): 150 करोड़ रुपये
  • अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाईओवर (22 किमी): 100 करोड़ रुपये
  • अलीगढ़-दाउदखान तीसरी लाइन (फ्लाईओवर सहित) 6.9 किमी : 100 करोड़ रुपये
  • देलबारा-बिरारी कार्ड लाइन (5.2 किमी): 40 करोड़ रुपये

Also Read

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

7 Sep 2024 06:41 PM

प्रयागराज बुलडोजर से घर की बाउंड्री तोड़ने का आरोप : पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

प्रयागराज में एक नेता की ओर से बुलडोजर से एक घर की बाउंड्री वॉल गिराने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। और पढ़ें