Prayagraj News : महाकुंभ में उत्तर मध्य रेलवे उन्नत ड्रोन तकनीक के साथ करेगा निगरानी

महाकुंभ में उत्तर मध्य रेलवे उन्नत ड्रोन तकनीक के साथ करेगा निगरानी
UPT | ड्रोन उड़ाते रेलवे सुरक्षा कर्मी

Nov 05, 2024 13:48

महाकुंभ 2025 के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के हवाई निगरानी क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण प्रगति के क्रम में प्रयागराज मंडल ने तीन इंडो विंग्स साइबरोन प्रो क्वाडकॉप्टर ड्रोन मिले हैं।

Nov 05, 2024 13:48

Short Highlights

रेलवे सुरक्षा बल महाकुंभ मेले में आ रहे लोगों और प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा 

ड्रोन में 45 मिनट का उड़ान समय, पर्याप्त 128GB स्टोरेज क्षमता है

यह 12 मीटर प्रति सेकंड तक की गति से संचालित होता है

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के दौरान उत्तर मध्य रेलवे की हवाई निगरानी क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए प्रयागराज मंडल को तीन इंडो विंग्स साइबरोन प्रो क्वाडकॉप्टर ड्रोन मिले हैं। ये माइक्रो यूएवी 34,35,075 रुपये के बड़े निवेश का हिस्सा हैं और 30 महीने तक की व्यापक वारंटी के साथ आते हैं। इन अत्याधुनिक ड्रोन के उपयोग से परिचित कराने के लि आरपीएफ जोनल ट्रेनिंग सेंटर सूबेदारगंज द्वारा 28 से 30 अक्टूबर, 2024 तक एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया था।

सुरक्षा कर्मियों को ड्रोन के बारे में प्रशिक्षित किया गया 
इस सत्र में प्रयागराज मंडल के 19 आरपीएफ कर्मचारियों/अधिकारियों, लखनऊ डिवीजन के 05 आरपीएफ कर्मचारियों/अधिकारियों और जीआरपी के 04 कर्मियों सहित 28 कर्मियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में महाकुंभ मेले के दौरान निगरानी, भीड़ प्रबंधन और लाइव निगरानी जैसे कार्यों के लिए साइबरोन प्रो ड्रोन की परिचालन दक्षता को अधिकतम करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।


ड्रोन की मदद से सुरक्षा कई कार्य किए जाएंगे 
साइबरोन प्रो ड्रोन सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक कई कार्यों को संभालने के लिए सुसज्जित हैं, जिसमें उच्च रिज़ॉल्यूशन फ़ोटो कैप्चर करना, वीडियो रिकॉर्ड करना, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, स्क्रीनशॉट लेना और थर्मल वीडियोग्राफ़ी करना शामिल है। प्रत्येक ड्रोन में 45 मिनट का उड़ान समय, पर्याप्त 128GB स्टोरेज क्षमता है और यह 12 मीटर प्रति सेकंड तक की गति से संचालित होता है।

सुरक्षा तैयारियों में मील का पत्थर साबित होगा
इसके साथ,रेलवे सुरक्षा बल महाकुंभ मेले में आ रहे लोगों और प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बेहतर निगरानी और भीड़ प्रबंधन क्षमताएं प्रदान करने के लिए तैयार है। ये ड्रोन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजनों में आधुनिक तकनीक का लाभ उठाने की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो सार्वजनिक सुरक्षा तैयारियों में एक मील का पत्थर है।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में दिखेगा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास : केंद्र सरकार करेगी विशेष प्रदर्शनी का आयोजन, अनकही कहानियों से रूबरू होंगे श्रद्धालु
ये भी पढ़ें:-  प्रयागराज महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं को गूगल नेविगेशन से मिलेगी मदद, संगम तक पहुंच होगी आसान

Also Read

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

5 Nov 2024 06:40 PM

प्रयागराज फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाता था गैंग : हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की कैंट थाना पुलिस और एसओजी सिटी व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीमों ने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। और पढ़ें