Prayagraj News : हार्ट अटैक से फार्मासिस्ट की मौत, कार चलाते वक्त हुआ हादसा...

हार्ट अटैक से फार्मासिस्ट की मौत, कार चलाते वक्त हुआ हादसा...
UPT | फार्मासिस्ट प्रमोद यादव

May 16, 2024 16:23

प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र में चलती कार में अचानक एक फार्मासिस्ट को हार्ट अटैक आ गया। उन्होंने कार किनारे लगायी और सिर को साइड शीशे पर रखा। उसके बाद शरीर में कोई हलचल नहीं...

May 16, 2024 16:23

Short Highlights
  • 45 वर्षीय प्रमोद यादव हंडिया सीएचसी में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे।
  • प्रतिदिन ड्यूटी के लिए प्रयागराज से हंडिया आते जाते थे। 
Prayagraj News : प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र में चलती कार में अचानक एक फार्मासिस्ट को हार्ट अटैक आ गया। उन्होंने कार किनारे लगायी और सिर को साइड शीशे पर रखा। उसके बाद शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फार्मासिस्ट की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, संत कबीर नगर के रहने वाले 45 वर्षीय प्रमोद यादव फार्मासिस्ट थे और वो हंडिया सीएचसी में तैनात थे। उन्होंने नई झूंसी में अपना मकान बनवा लिया था। वहीं से ही वह प्रतिदिन ड्यूटी के लिए हंडिया जाते थे। 

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सुबह लगभग 11 से 12 के बीच जब वह घर से हंडिया जाने के लिए निकले थे। वह जैसे ही झूंसी क्षेत्र के सुनौटी से रहीमापुर रोड के बीच पहुंचे, अचानक बेहोश से होने लगे। उन्होंने धीरे धीरे अपनी कार को रोड के साइड में लगाकर सिर को बगल वाले शीशे से टिका लिया। आने जाने वालों ने पहले तो गौर नहीं किया, लेकिन जब काफी देर तक उनके शरीर मे कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास के लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने दोपहर 1 बजे पुलिस को फोन कर पूरी घटना से अवगत कराया।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फार्मासिस्ट प्रमोद यादव को अस्पातल पहुंचाया,  जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया। सूचना पर उनका भांजा भी पहुंच गया। वह प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रहा है। प्रमोद यादव की मौत की सूचना से घर में मातम छा गया। यह समाचार सुनकर तो उनकी पत्नी बेहोश हो गईं थीं। 

Also Read

ब्लैकलिस्टिंग में न्याय के सिद्धांतों का पालन अनिवार्य, राज्य संस्थाओं को निष्पक्षता और तर्कसंगतता बरतने का निर्देश

27 Jul 2024 02:51 PM

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : ब्लैकलिस्टिंग में न्याय के सिद्धांतों का पालन अनिवार्य, राज्य संस्थाओं को निष्पक्षता और तर्कसंगतता बरतने का निर्देश

न्यायमूर्ति शेखर बी. सराफ और न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि न्यायालयों को रिट क्षेत्राधिकार का प्रयोग करते समय ब्लैकलिस्टिंग आदेशों की जांच करने का अधिकार... और पढ़ें