जातिगत समीकरण के अनुसार बसपा ठाकुर प्रत्याशी पर लगा सकती अपना दांव
नाराज शिव बरन पासी भी कर सकते हैं निर्दलीय नामांकन
Prayagraj News : बसपा ने फूलपुर उपचुनाव के लिए के नामांकन के ऐन पहले अपने प्रत्याशी का नाम बदल दिया है। पहले पार्टी ने शिवबरन पासी को इस सीट के लिए उम्मीदवार बनाया था। लेकिन अब जितेंद्र ठाकुर का नाम आगे चल रहा है। हालांकि शिवबरन पासी नामांकन पत्र दाखिले के लिए पर्चे भी खरीद चुके थे, और सोमवार को पर्चा दाखिल करने की तैयारी थी। इस बीच, पार्टी ने अचानक निर्णय बदलते हुए शिवबरन पासी का पत्ता काट दिया। अब बसपा जल्द ही नया प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
जितेंद्र ठाकुर के नाम पर आज लग सकती है मोहर
सूत्रों की माने तो पार्टी के अंदर कई नामों पर विचार चल रहा है। जिसमें हनुमानगंज के कतवारूपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है। बसपा के इस फैसले से चुनावी हलचल तेज हो गई है और सभी की नजरें नए प्रत्याशी की घोषणा पर टिकी हुई हैं। यह परिवर्तन पार्टी के चुनावी रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे बसपा इस उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
शिवबरन भी कर सकते है नामांकन
बसपा प्रत्याशी शिवबरन सोमवार को नामांकन कर सकते हैं। शुक्रवार को शिवबरन के प्रतिनिधि के तौर पर राजकुमार उनका नामांकन फॉर्म ले गए। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने घोषित प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी को अपना सिंबल दे दिया है। मुज्तबा 23 अक्तूबर बुधवार को नामांकन करेंगे। सपा प्रत्याशी ने शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी नेताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात की। सपा मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल शनिवार को चुनाव तैयारियों के संबंध में पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। उपचुनाव के लिए एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, विधायक संदीप पटेल, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा अमर नाथ सिंह मौर्य और जौनपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अवध पाल को सह प्रभारी बनाया गया है।
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें