Prayagraj News : टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के लिए खिलाड़ियों ने की प्रार्थना, जानें कैसे...

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के लिए खिलाड़ियों ने की प्रार्थना, जानें कैसे...
UPT | प्रयागराज के खिलाड़ी टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना करते हुए

Jun 29, 2024 16:20

आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी। कप्तान रोहित शर्मा के जांबाज वर्ल्ड कप भारत को दिलाएं, इसके लिए...

Jun 29, 2024 16:20

Short Highlights
  • फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम होगी।
  • वर्ल्डकप की शुरुआत से अब ​तब अजेय रही है टीम इंडिया। 
  • कप्तान रोहित शर्मा, किंग कोहली और जसप्रीत बुमराह से खास उम्मीदें। 

 

Prayagraj News : आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी। कप्तान रोहित शर्मा के जांबाज वर्ल्ड कप भारत को दिलाएं, इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैदान पर शानदार प्रदर्शन बरकरार रखना होगा। भारतीय टीम की जीत के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थनाओं के साथ ही खास अंदाज में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर बैट लहराते हुए खिलाड़ियों को चीयरअप किया। नन्हें क्रिकेटरों ने भारतीय टीम की जीत के लिए दौड़ भी लगाई और साथ ही नारेबाजी भी की।

नन्हें क्रिकेटरों ने चीयरअप किया 
टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई का यह खास कार्यक्रम शहर के एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के मैदान पर हुआ। क्रिकेट सिखने वाले बच्चों ने यहां टीम इंडिया की जीत के लिए खास अंदाज में प्रार्थना की। हाथ जोड़कर टीम इंडिया की जीत की दुआएं मांगने के बाद नन्हें क्रिकेटरों ने चीयरअप किया और दौड़ भी लगाई। खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई कि कप्तान रोहित की सेना आज फिर से कमाल करेगी और देश को एक और वर्ल्ड कप दिलाएगी। खिलाड़ियों के मुताबिक, उन्हें आज कप्तान रोहित शर्मा के अलावा किंग कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से खास उम्मीदें हैं।

Also Read

प्रयागराज में दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश का मामला

5 Jul 2024 12:34 PM

प्रयागराज Prayagraj News : प्रयागराज में दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश का मामला

मोहम्मद जलील नाम का एक युवक, जो प्रतापगढ़ जिले के नरसिंगढ़ का निवासी है, किसी काम से प्रयागराज आया था। जैसे ही वह मऊआईमा ओवरब्रिज पर पहुंचा, कुछ हमलावरों ने उसे घेर लिया। और पढ़ें