Prayagraj News : हाइवे पर ट्रक लूट था पेशा, गिरोह के तीन बदमाशों की जुबानी सुन दंग रह गई पुलिस...

हाइवे पर ट्रक लूट था पेशा, गिरोह के तीन बदमाशों की जुबानी सुन दंग रह गई पुलिस...
UPT | पकड़े गए ट्रक लुटेरे

Apr 03, 2024 13:00

प्रयागराज क्षेत्र के नारीबारी पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक लूट के मामले में वांछित चल रहे तीन बदमाशों को पुलिस और एसओजी टीम ने ज्वाइंट आपरेशन कर गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र...

Apr 03, 2024 13:00

Prayagraj News : प्रयागराज क्षेत्र के नारीबारी पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक लूट के मामले में वांछित चल रहे तीन बदमाशों को पुलिस और एसओजी टीम ने ज्वाइंट आपरेशन कर गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र के मिश्रापुरवा स्थित सीमेंट फैक्ट्री के पास से फरवरी में चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी। 

इस टीम ने खोला गिरोह का राज
इंस्पेक्टर ओम प्रकाश, प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज, एसओजी प्रभारी मनोज सिंह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, एसआई वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल शशिकांत यादव ने ट्रक लूट के मामले में वांछित चल रहे अंतर्जनपदीय बदमाशों में महमूद खां, मोहम्मद नदीम और अकील को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए दो ट्रक, तीन मोबाइल फोन और कुछ कूटरचित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। 

एक आरोपी पर दर्ज हैं 32 मामले
बताया जाता है कि पकड़े गए बदमाश विगत दिनों शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के मिश्रापुरवा स्थित सीमेंट फैक्ट्री के पास से चालक को बंधक बनाकर ट्रक की लूट ली थी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में महमूद खां के खिलाफ श्रावस्ती जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त अकील का आपराधिक इतिहास बताया जाता है। उसके खिलाफ अमेठी, कौशांबी, थरवाई, नबावगंज, कानपुर, फतेहपुर, बांदा, बाराबंकी, भदोही, रायबरेली आदि थानों में चोरी, लूट आर्म्स एक्ट के 32 मुकदमे दर्ज हैं।

Also Read

ब्लैकलिस्टिंग में न्याय के सिद्धांतों का पालन अनिवार्य, राज्य संस्थाओं को निष्पक्षता और तर्कसंगतता बरतने का निर्देश

27 Jul 2024 02:51 PM

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : ब्लैकलिस्टिंग में न्याय के सिद्धांतों का पालन अनिवार्य, राज्य संस्थाओं को निष्पक्षता और तर्कसंगतता बरतने का निर्देश

न्यायमूर्ति शेखर बी. सराफ और न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि न्यायालयों को रिट क्षेत्राधिकार का प्रयोग करते समय ब्लैकलिस्टिंग आदेशों की जांच करने का अधिकार... और पढ़ें