प्रयागराज क्षेत्र के नारीबारी पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक लूट के मामले में वांछित चल रहे तीन बदमाशों को पुलिस और एसओजी टीम ने ज्वाइंट आपरेशन कर गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र...
Prayagraj News : हाइवे पर ट्रक लूट था पेशा, गिरोह के तीन बदमाशों की जुबानी सुन दंग रह गई पुलिस...
![हाइवे पर ट्रक लूट था पेशा, गिरोह के तीन बदमाशों की जुबानी सुन दंग रह गई पुलिस...](https://image.uttarpradeshtimes.com/add-a-heading-2024-04-03t130031701-24605.jpg)
Apr 03, 2024 13:00
Apr 03, 2024 13:00
इस टीम ने खोला गिरोह का राज
इंस्पेक्टर ओम प्रकाश, प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज, एसओजी प्रभारी मनोज सिंह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, एसआई वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल शशिकांत यादव ने ट्रक लूट के मामले में वांछित चल रहे अंतर्जनपदीय बदमाशों में महमूद खां, मोहम्मद नदीम और अकील को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए दो ट्रक, तीन मोबाइल फोन और कुछ कूटरचित दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
एक आरोपी पर दर्ज हैं 32 मामले
बताया जाता है कि पकड़े गए बदमाश विगत दिनों शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के मिश्रापुरवा स्थित सीमेंट फैक्ट्री के पास से चालक को बंधक बनाकर ट्रक की लूट ली थी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में महमूद खां के खिलाफ श्रावस्ती जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त अकील का आपराधिक इतिहास बताया जाता है। उसके खिलाफ अमेठी, कौशांबी, थरवाई, नबावगंज, कानपुर, फतेहपुर, बांदा, बाराबंकी, भदोही, रायबरेली आदि थानों में चोरी, लूट आर्म्स एक्ट के 32 मुकदमे दर्ज हैं।
Also Read
![एक अनोखा बैंक जो पैसे के बजाय राम का नाम देता उधार, जानें इसकी खासियत एक अनोखा बैंक जो पैसे के बजाय राम का नाम देता उधार, जानें इसकी खासियत](https://image.uttarpradeshtimes.com/1-1-48223.jpg)
22 Jan 2025 10:58 AM
श्रीराम बैंक एक ऐसा अनोखा वित्तीय संस्थान है जो पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं से परे है। यहां पैसे का लेन-देन नहीं होता, बल्कि श्रद्धालुओं को प्रभु राम का नाम लिखने का ऋण दिया जाता है। और पढ़ें