धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने उदीयमान बाल व्यास को भगवान श्रीराम की पट्टिका का अंगवस्त्रम, भगवान श्री जगन्नाथ जी का महाप्रसाद एवं रामानुज पञ्चाङ्गम प्रदान कर आशीर्वचन प्रदान किया।
Pratapgarh News : 15 वर्ष के बाल व्यास भागवताचार्य सिद्धिविनायक कर चुके हैं 40 श्रीमद्भागवत कथा
May 30, 2024 02:08
May 30, 2024 02:08
व्यास जी का स्वागत
धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने उदीयमान बाल व्यास को भगवान श्रीराम की पट्टिका का अंगवस्त्रम, भगवान श्री जगन्नाथ जी का महाप्रसाद एवं रामानुज पञ्चाङ्गम प्रदान कर आशीर्वचन प्रदान किया। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि परमपूज्य धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी ने ओझा परिवार में ही जन्म लिया था। उसी लालगंज क्षेत्र में ओझा परिवार में जन्म हुआ है। स्वामी करपात्री जी के पूर्वज कालाकांकर राज भवन के आश्रित थे और आपके बाबा श्री परम विद्वान संस्कृत प्रवक्ता श्री राम कृष्ण ओझा भी मां गंगा की कृपा से इसी कालाकांकर राज भवन में आश्रय लेकर शिक्षक के रूप में कार्य किया है। ठाकुर जी की कृपा रहेगी तो निश्चित तौर पर प्रतापगढ़ के गौरव को आप बढ़ाएंगे।
ये भी रहे मौजूद
भागवताचार्य सिद्धिविनायक बाल व्यास जी की आयु लगभग साढ़े 15 वर्ष है। श्री हनुमान जी महाराज की आपके ऊपर अति कृपा है। आप अब तक 40 श्रीमद्भागवत एवं श्रीराम कथा श्रवण करा चुके हैं। श्रृंगवेरपुर स्थित रामचौरा घाट जहां पर भगवान प्रभु श्रीराम ने नौका द्वारा गंगा जी को पार किया था, वहां पर स्थित श्री हनुमान जी मंदिर के पीठाधीश्वर श्री कमल दास जी महाराज के आप समाश्रित भक्त हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से पं. रामकृष्ण ओझा, नारायणी रामानुज दासी प्रधानाचार्य, डॉ. अंकिता पांडे, सुशील ओझा, विश्वम प्रकाश पांडे, कन्हैया सिंह, हिमांशु ओझा आदि उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें