विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन : अपर जिला जज ने दी बाल अधिकारों की जानकारी, बालिकाओं को किया जागरूक

अपर जिला जज ने दी बाल अधिकारों की जानकारी, बालिकाओं को किया जागरूक
UPT | विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Oct 05, 2024 19:27

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सदर तहसील क्षेत्र के श्रीराम बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज चिलबिला, प्रतापगढ़ में किया गया।

Oct 05, 2024 19:27

Pratapgarh News : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सदर तहसील क्षेत्र के श्रीराम बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज चिलबिला, प्रतापगढ़ में किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार ने कहा कि शिक्षा आगे बढ़ने का माध्यम है।

बाल अधिकारों की दी जानकारी
उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ छोटे-छोटे लक्ष्यों का निर्धारण कर आगे बढ़ें। उन्होंने लोगों को बाल अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक बच्चे को बाल अधिकार प्रदान किए गए हैं, और बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति का गठन किया गया है।

रक्त की कमी पर भी चर्चा
इस अवसर पर डॉ. दीपिका केसरवानी ने एनीमिया में रक्त की कमी के लक्षणों पर चर्चा करते हुए बताया कि सांसें फूलना, कमजोरी महसूस होना एवं किसी कार्य में मन न लगने पर चिकित्सक का परामर्श लेना आवश्यक है, और बचाव हेतु आयरन की गोली ली जा सकती है। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्रेस्ट में गांठ होने की स्थिति में चिकित्सीय परामर्श लें।

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के दिए टिप्स
डॉ. रिचा पाण्डेय ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के बारे में बालिकाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम प्रकाश पाण्डेय ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, आकस्मिक चिकित्सीय सहायता हेतु 108, एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु 1930 के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य लालमणि पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक आनंद केसरवानी, डॉली केसरवानी, शालिनी रावत, नेहा मिश्रा, सीता पाल, प्रमोद सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Also Read

24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग, हिंदू संगठनों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

5 Oct 2024 09:30 PM

कौशांबी रामकथा के दौरान फाड़ी गई धार्मिक पुस्तक : 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग, हिंदू संगठनों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रामकथा के दौरान भागवत गीता के अपमान का मामला सामने आया है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक पुस्तक फाड़ दी। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को हुई, उन्होंने हंगामा कर दिया। और पढ़ें