अंबेडकर चौराहे पर सभी अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर आह्वान किया, कि भारत में होने वाले चुनावों में मतदान के समय प्रयुक्त होने वाली वीवीपैट मशीनों का प्रयोग तत्काल बंद किया जाए। साथ ही बैलेट पेपर से स्वतंत्र और निष्पक्ष पारदर्शी मतदान सुनिश्चित कराए जाने की चुनाव आयोग से अपील की।
Pratapgarh News : ईवीएम के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
Jan 25, 2024 17:48
Jan 25, 2024 17:48
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
बताया गया कि ईवीएम और वीवीपैट से चुनाव कराए जाने के विरोध में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश मौर्य एडवोकेट पूर्व उपाध्यक्ष जूनियर बार एसोसिएशन व संचालन अभिषेक तिवारी ने किया। इस मौके पर एसएन यादव ने कहा, कि ईवीएम मशीन से संविधान का गला घोंटा जा रहा है, जबकि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक चीज को हैक कर लिया जाता है। इस मौके पर हरीश शुक्ला ने कहा, कि जब हमारे मोबाइल पर आए दिन साइबर अटैक होते रहते हैं और पेगास जासूसी ऐप के जरिए हमारे बड़े-बड़े राजनेताओं की बातें सुनी जा सकती हैं, तो यह एक ईवीएम मशीन है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक और चिप अनबिल्ड है तो क्या यह हैक नहीं हो सकता। इस मौके पर एडवोकेट सुनील यादव, विभव पांडे, जावेद, नौशाद, वकार अहमद, रमेश बहादुर, संतलाल, महेंद्र कुमार पाल, दिनेश कुमार राव, आकाश मौर्य, शिव बहादुर विश्वकर्मा आदि ने एकजुट होकर ईवीएम मशीन हटाने की मांग की।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें