प्रतापगढ़ के लच्छीपुर में आयोजित भागवत कथा के सातवे दिन, जगद्गुरु अंकिता नन्द जी महाराज ने सुदामा चरित्र अवतार की कथा सुनाई। इस कथा ने सभी श्रोताओं को भक्ति के रस में डुबो दिया।
भागवत कथा : सुदामा चरित्र अवतार की कथा सुनकर लोग भक्ति भाव में डूबे, संगीतमयी कथा सुनकर किया जयघोष
Nov 09, 2024 21:30
Nov 09, 2024 21:30
कथा वाचन के दौरान महराज जी ने बताया कि सुदामा अवतार सतयुग के चौथे चरण में हुआ था और यह भगवान विष्णु के रौद्र रूप का अवतार था। इस अवतार का उद्देश्य भक्त प्रह्लाद को दैत्य हिरण्यकश्यप से बचाना था। महराज जी ने यह भी बताया कि यह अवतार प्रदोष काल में हुआ था, जिससे भगवान नरसिंह की विशेष पूजा शाम को होती है।
संगीतमयी कथा सुनकर श्रोतागण विष्णु भक्ति में आनंदमयी होकर झूम उठे और भाव विभोर होकर खूब जयघोष के नारे लगाये। कथा के दौरान सुरेश ऊमरबैशय, दिनेश उमरवैशय, बिनोद उमरवैशय, रोहित ऊमरबैशय, संतोष उमरवैशय, प्रमोद उमरवैशय, संजय रामू श्यामू आदि मौजूद रहे।
Also Read
14 Nov 2024 09:21 AM
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यर्थियों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी है... और पढ़ें