मंच पर रोने लगे प्रतापगढ़ के भाजपा प्रत्याशी : कहा- क्या राजाओं के गढ़ में कोई तेली सांसद नहीं बन सकता?

कहा- क्या राजाओं के गढ़ में कोई तेली सांसद नहीं बन सकता?
UPT | लोकसभा चुनाव

May 21, 2024 15:19

​​​​​​​अपने मंच से भाषण देते हुए संगम लाल गुप्ता ने कहा कि लोग हमारा विरोध कर रहे हैं क्योंकि मैं तेली समाज से आता हूं।  आगे उन्होंने जोड़ा कि क्या कोई तेली यहां से सांसद नहीं बन सकता है ? प्रतापगढ़ के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्या क्षत्रिय ही यहां  से सांसद बन सकता है।

May 21, 2024 15:19

Short Highlights
  • हमें अपने चरणों की धूल दे देना :  संगम लाल गुप्ता
  • राजा ईवीएम बटन से पैदा होता है : अनुप्रिया पटेल
  • राजा या रानी अब पैदा होना बंद हो गए हैं : राजा भैया
Pratapgarh News : चुनाव को लेकर सभी नेताओं का प्रचार जारी है। प्रदेश की प्रतापगढ़ सीट पर इस बार लोकसभा चुनाव बहुत दिलचस्प हो गया है। इसी बीच भाजपा के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता अपने भाषण के दौरान मंच से ही रोने लगे। जिसके बाद उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा से उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो समाजवादी पार्टी ने एस. पी सिंह पटेल को मैदान में उतारा है।

अपने मंच से भाषण देते हुए संगम लाल गुप्ता ने कहा कि लोग हमारा विरोध कर रहे हैं क्योंकि मैं तेली समाज से आता हूं। आगे उन्होंने जोड़ा कि क्या कोई तेली यहां से सांसद नहीं बन सकता है ? प्रतापगढ़ के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्या क्षत्रिय ही यहां से सांसद बन सकता है। सवाल उठाते हुए उन्होंने बोला कि इस राजाओं के गढ़ में कोई तेली सांसद नहीं बन सकता क्या ? संगम लाल गुप्ता के इस बयान के बाद जनसभा में मौजूद लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। लोग नारा लगा रहे थे कि 'संगम लाल जिंदाबाद', संगम भैया संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं।'

अपने भाषण में बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि आपने महसूस भी किया होगा कि 2019 से लेकर आज तक मैंने किसी का अपमान नहीं किया चाहे वो किसी भी समाज से वास्ता रखता हो। वोट के लिए अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब लोगों से मैं अपेक्षा करता हूं कि सब लोग हमें अपने चरणों की धूल दे देना। दरअसल, कुछ दिनों पहले इस सीट पर प्रभाव रखने वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देने की बात कही थी। जिसके बाद दोनों ही गठबंधन के प्रत्याशी को एक झटका लगा था। साथ ही इस तरह की बात कही जा रही है कि इस सीट पर राजा भैया के समर्थक बीजेपी के खिलाफ काम करने में लगे हुए हैं। जिस कारण इस सीट की राजनीति दिलचस्प हो गई है। प्रतापगढ़ सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।

राजा ईवीएम बटन से पैदा होता है- अनुप्रिया पटेल 
कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री और एनडीए गठबंधन की सहयोगी अनुप्रिया पटेल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लोकतंत्र में राजा, रानी के पेट से बल्कि ईवीएम बटन से पैदा होता है। स्वघोषित राजाओं को कुंडा उनकी जागीर लगती है। अनुप्रिया पटेल के इस बयान के बाद राजा भैया ने भी पलटवार किया था कि राजा या रानी अब पैदा होना बंद हो गए हैं। आगे उन्होंने कहा था कि ईवीएम से राजा नहीं जनसेवक पैदा होते हैं। दोनों के बयानों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Also Read

यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सजा बढ़ाए जाने को लेकर दाखिल की अपील

18 Sep 2024 07:27 PM

प्रयागराज सपा नेता इरफान सोलंकी की बढ़ीं मुश्किलें : यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सजा बढ़ाए जाने को लेकर दाखिल की अपील

इस मामले में इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर कानपुर की डिफेंस कॉलोनी में नजीर फातिमा के घर में आगजनी करने का आरोप है। कानपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस वर्ष 7 जून को उन्हें और उनके चार अन्य सहयोगियों को दोषी ठहराया था... और पढ़ें