प्रतापगढ़ न्यूज : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन
UPT | बैठक करते जिलाधिकारी

Jun 29, 2024 19:28

प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शनिवार शाम को कैम्प कार्यालय के सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन हुआ...

Jun 29, 2024 19:28

Pratapgarh news : प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शनिवार शाम को कैम्प कार्यालय के सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किए गए कार्यो पर सन्तोष व्यक्त करते हुए खाद्य सुरक्षा के सम्बन्ध में और अधिक जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होने मण्डी सचिव के सहयोग से महुली मण्डी में कैम्प आयोजन कर फल एवं सब्जी के विक्रेताओं को खाद्य अनुज्ञप्ति, पंजीकरण से आच्छादित करने के लिए भी निर्देशित किया।

बड़े खाद्य प्रतिष्ठानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश
जिला पूर्ति अधिकारी के सहयोग से सभी उचित दर की सरकारी दुकानों को खाद्य पंजीकरण से आच्छादित करने के लिए तहसील स्तर पर कैम्प लगाने के निर्देश दिये। सरकारी अस्पताल में संचालित कैन्टीन, विद्यालयों में संचालित मध्यान्य भोजन एवं जिला कारागार की कैन्टीन का नियमित निरीक्षण करते हुए प्रत्येक माह नमूना संग्रहित करने के लिए निर्देशित किया। औषधि निरीक्षक को अधिक से अधिक छापे डालकर संदिग्ध औषधियों के नमूने संग्रहित करने के निर्देश दिये गये। जनपद में संचालित बड़े खाद्य प्रतिष्ठानों का नियमित निरीक्षण करने और नमूना संग्रहित करने के निर्देश दिए।

यह अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-द्वितीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित सीओ सिटी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारी, सहायक प्रबन्धक उद्योग, औषधि निरीक्षक, ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता रोशन लाल ऊमरवैश्य, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अर्पित खण्डेलवाल एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Also Read

फ्रंट लाइन स्टाफ को छह महीने तक दी जाएगी ट्रेनिंग,  वाणिज्य विभाग के सात मास्टर ट्रेनरों की टीम नियुक्त

8 Jul 2024 04:13 PM

प्रयागराज NCR Railway : फ्रंट लाइन स्टाफ को छह महीने तक दी जाएगी ट्रेनिंग,  वाणिज्य विभाग के सात मास्टर ट्रेनरों की टीम नियुक्त

मंडल के वाणिज्य विभाग ने एक नवीन पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, मिर्जापुर, अलीगढ़ और इटावा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर कार्यरत फ्रंट लाइन कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। और पढ़ें