चित्रकूट स्काई ग्लास ब्रिज : आखिर क्यों आई पुल में दरार, रुड़की और प्रयागराज के विशेषज्ञ करेंगे इसकी जांच

आखिर क्यों आई पुल में दरार, रुड़की और प्रयागराज के विशेषज्ञ करेंगे इसकी जांच
UPT | चित्रकूट स्काई ग्लास ब्रिज

Jul 08, 2024 16:20

चित्रकूट के पाठा क्षेत्र में स्थित तुलसी जल प्रपात पर बने स्काई ग्लास ब्रिज में हाल ही में दरार आने की खबर ने सरकारी अधिकारियों को चिंतित कर दिया है। इसके संबंध में रुड़की और प्रयागराज...

Jul 08, 2024 16:20

Chitrakoot News : चित्रकूट के पाठा क्षेत्र में स्थित तुलसी जल प्रपात पर बने स्काई ग्लास ब्रिज में हाल ही में दरार आने की खबर ने सरकारी अधिकारियों को चिंतित कर दिया है। इसके संबंध में रुड़की और प्रयागराज से विशेषज्ञ बुलाए गए हैं ताकि दरार के कारण और मौजूदा स्थिति को निष्पक्षता से मूल्यांकित किया जा सके। इसके अलावा निर्माण कंपनी पर पेनाल्टी लगाने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि इस स्थान पर कुल 3.70 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। जिसके बाद भी इस तरह की दरारें प्राप्त हो रही हैं। इससे जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए हैं।


तीन जुलाई को आईं थी पुल में दरार
मानिकपुर तहसील क्षेत्र के मारकुंडी में स्थित तुलसी जल प्रपात ने पर्यटकों को अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आकर्षण के लिए बहुती खींचा है। प्रतिवर्ष हजारों लोग इस जगह पर आते हैं और इसका आनंद लेते हैं। हाल ही में हुए दुर्घटनाओं ने इस स्थल की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। तीन साल में छह लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है, जिसने स्थानीय और पर्यटन समुदाय में चिंता बढ़ा दी है। वन विभाग और पर्यटन विभाग ने तुलसी जल प्रपात को सुरक्षा में सुधार के साथ-साथ आकर्षण के लिए भी काम किया हैं। इसके तहत धनुषाकार स्काई ग्लास ब्रिज की निर्माण योजना बनाई गई थी, जिसे गाजीपुर की पवनसुत कंपनी को ठेका मिला था। तीन जुलाई को इसी पुल के कई पिलरों में दरारें पाई गईं, जिसने सुरक्षा के सवाल उठा दिए।

रविवार को विशेषज्ञों की टीम हुई गठित
मानिकपुर तहसील क्षेत्र के डीएम शिवशरणप्पा और वन विभाग के उपनिदेशक एनके सिंह कई इंजीनियरों के साथ मौके पर पहुंचे। डीएम ने कार्यदाई संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए। जिसमें कहा कि ब्रिज में आई खराबी की जांच विशेषज्ञों से कराई जाए। इसके बाद विशेषज्ञों की टीम रविवार को रुड़की आईटीआई और प्रयागराज के एमएनआईटी की टीम बुलाई गई। जिन्हें ब्रिज की सुरक्षा स्थिति की जांच करने के लिए निर्दिष्ट किया गया है। डीएम ने संस्था को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि उसे मानक की अनदेखी करने पर पेनाल्टी लग सके। इस ब्रिज के निर्माण में हुई दरार को दूर करने के लिए कार्य शुरू किया गया है, जिसमें कई पदाधिकारी और इंजीनियर शामिल हैं। डीएम व उपनिदेशक (वन)ने इसका पूरा विवरण मांगा है। अभी यह ब्रिज तैयार बताया गया था लेकिन वन विभाग ने इसे हैंडओवर नहीं किया है।

Also Read

शादी समारोह से  टेंट का सामान लेकर लौटते समय डिलौरा के पास हुआ हादसा

22 Nov 2024 04:06 PM

चित्रकूट ऑटो पलटने से युवक की मौत : शादी समारोह से टेंट का सामान लेकर लौटते समय डिलौरा के पास हुआ हादसा

चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें