बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि ईपीडीएस पर फीड कराये गये मतदान कार्मिकों की बेनीफिसरी बना ली जाये, तदुपरान्त प्रथम रैण्डमाईजेशन के पश्चात् प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान कार्मिकों को उनके पारिश्रमिक…
Pratapgarh News : जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों के आनलाइन पारिश्रमिक भुगतान के सम्बन्ध में समीक्षा की
Apr 03, 2024 20:19
Apr 03, 2024 20:19
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि ईपीडीएस पर फीड कराये गये मतदान कार्मिकों की बेनीफिसरी बना ली जाये, तदुपरान्त प्रथम रैण्डमाईजेशन के पश्चात् प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान कार्मिकों को उनके पारिश्रमिक का भुगतान आनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण के उपरान्त 03 दिवस के अन्दर कर दिया जाये। द्वितीय प्रशिक्षण में उपस्थित होने वाले मतदान कार्मिकों को उनके पारिश्रमिक का भुगतान आनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण के उपरान्त 03 दिवस के अन्दर कर दिया जाये। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन अनुभाग उ0प्र0 शासन के शासनादेश के निर्देश के क्रम में आरक्षित ड्यूटी पर तैनात मतदान कार्मिकों को भी वास्तविक ड्यूटी पर तैनात मतदान कार्मिकों के समान दरों पर पारिश्रमिक का भुगतान किया जाना चाहिये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वास्तविक ड्यूटी पर तैनात मतदान कार्मिकों एवं आरक्षित ड्यूटी पर तैनात मतदान कार्मिकों को उनके पारिश्रमिक का भुगतान आनलाइन माध्यम से मतदान दिवस के पूर्व किया जाये। यह भुगतान मतदान पार्टी के रवाना होने के 01 दिवस पूर्व प्रत्येक स्थिति में आनलाईन माध्यम से उनके बैंक खातों में किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि जिन कार्मिकों का नाम किसी कारण से मतदान हेतु पार्टी रवाना होने से पूर्व हटा/काट दिया गया है तो उन्हें कोई भुगतान नहीं किया जायेगा, यदि किसी ऐसे कार्मिक को त्रुटिवश के रूप में कार्य किया गया हो तो ऐसे कार्मिक को किये गये भुगतान को नियमानुसार राजकोष में जमा कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने निर्देशित किया कि समस्त कार्ययोजना पूर्व से ही तैयार कर ली जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनामिका सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, एलडीएम गोपाल शेखर झा व निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also Read
14 Jan 2025 02:13 AM
महाकुंभ में पहले ही दिन सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर हो गईं, हर्षा रिछारिया अपने पुराने वीडियो वायरल होते ही पलट गई है... और पढ़ें