Pratapgarh News : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में की विशाल जनसभा 

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में की विशाल जनसभा 
UPT | जनसभा में मौजूद नेतागण

May 23, 2024 17:42

मंच पर पहुंचकर भारी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ नौकरी न देकर खिलवाड़ कर रही है। झूठे वादे और जुमले के भरोसे…

May 23, 2024 17:42

Pratapgarh news (विकास गुप्ता) : प्रतापगढ़ जिले के ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव। कार्यक्रम में सपा, कांग्रेस जनसत्ता, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम। 1:57 पर जनपद प्रतापगढ़ में अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। कार्यक्रम में मंच पर पहुंचने पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने स्वागत आभार जताया।

भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ नौकरी न देकर खिलवाड़ किया
मंच पर पहुंचकर भारी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ नौकरी न देकर खिलवाड़ कर रही है। झूठे वादे और जुमले के भरोसे भाजपा दोबारा व सत्ता में आना चाहती है। भाजपा प्रत्याशी पर निशान लगाते हुए कहा कि हमने सुना है आजकल प्रतापगढ़ भाजपा प्रत्याशी रोना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अबकी बार चार सौ पार खत्म होता दिख रहा है।

भारी मात्रा में समर्थन और मतदान देने की अपील
उन्होंने मौजूद जनसैलाब से सुबह प्रत्याशी के लिए भारी मात्रा में समर्थन और मतदान देने की अपील किया। कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन जगह जगह पर मशक्कत करता दिखा। कार्यक्रम में जनसत्ता दल के भी कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद नजर आए। वहीं अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन में शामिल सभी नेता तथा अन्य स्थानीय नेताओं का समर्थन के लिए आभार जताया।

Also Read

आगरा और प्रधानमंत्री मोदी  के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

16 Sep 2024 10:28 PM

प्रयागराज यूपी को आठ कोच की नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला: आगरा और प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से देशवासियों को सात वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिसमें उत्तर प्रदेश को एक विशेष उपहार मिला। यूपी के लिए आठ कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेन आगरा से वाराणसी के बीच चलने वाली है। और पढ़ें