Pratapgarh News : वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों संग मनाया होली का त्योहार, दिए उपहार

वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों संग मनाया होली का त्योहार, दिए उपहार
UPT | होली मिलन समारोह

Mar 24, 2024 22:00

वृद्ध शिव बाबू ने होली गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि अपनों के सताए हुए वृद्ध दादा दादी को भी होली की कमी न महसूस हो इसके लिए सभी के साथ होली की खुशियां साझा …

Mar 24, 2024 22:00

Pratapgarh news : प्रतापगढ़।होली के पावन पर्व पर एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा वृद्धाश्रम महुली में वृद्धजनों के साथ होली की खुशियां बांटी गई। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने वृद्धाश्रम में वृद्ध दादा दादी के साथ होली का पर्व मनाया और होली के समस्त उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

वृद्ध शिव बाबू ने होली गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए
वृद्ध शिव बाबू ने होली गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि अपनों के सताए हुए वृद्ध दादा दादी को भी होली की कमी न महसूस हो इसके लिए सभी के साथ होली की खुशियां साझा करते हुए कहा कि मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मानता हूं जिन्हें आज 80 दादा-दादी का आशीर्वाद मिल रहा है, मैं भाग्यशाली हूं। यहां रह रहे दादा दादी देवतुल्य है उनकी सेवा करने की सदैव कोशिश करता रहूंगा। आज होली के उपहार पाकर सभी दादा-दादी का खुशी का ठिकाना नहीं था। शिव बाबू ने कहा कि हम सबको होली की खुशियां देकर रोशनलाल ने हमारी सारी कमी पूरी की है।
आभार ज्ञापन प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने जताया। इस अवसर पर मानसिंह, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, शिव बाबू, जय राम, राम कुमार, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें