प्रतापगढ़ में रविवार देर शाम घर से निकले एक राजमिस्त्री की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। दूसरे दिन...
प्रतापगढ़ से बड़ी खबर : घर से निकले राजमिस्त्री की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या, खेत में मिला लहूलुहान शव
Dec 24, 2024 00:27
Dec 24, 2024 00:27
रविवार शाम को घर से निकला था मृतक
जानकारी के अनुसार, लालगंज कोतवाली के हरनाहर गांव निवासी रामनाथ का 47 वर्षीय पुत्र नत्थू सरोज राजमिस्त्री का काम करता था। बताया गया है कि रविवार की शाम वह प्रधान प्रतिनिधि के पास जाने की बात कहकर साइकिल लेकर घर से निकला था। मगर रात भर वह वापस नही लौटा। इस पर परिवार के लोग परेशान हो उठे। सोमवार को सुबह सात बजे राजमिस्त्री का शव गांव के समीप बुददू अंसारी के खेत में पड़ा मिला। जिसके बाद गांव में हडकंप मच गया।
मौके पर नहीं मिली मृतक की साईकिल
मौके पर पहुंची पुलिस की छानबीन की। बताया गया है कि धारदार हथियार व ईंट से हमला करके राजमिस्त्री की हत्या की गयी। उसकी साइकिल भी मौके से लापता मिली। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व सीओ रामसूरत सोनकर मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। वहीं मृतक के परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद काफी मानमनौवल के बाद परिवार के लोगों ने शव को पीएम कराने के लिए पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
बताया गया है कि मृतक के दो बेटे शिवकुमार व साहिल और दो बेटियां शीला व करिश्मा है। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत मे लिया है पूछताछ कर रही है। लालगंज के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि मृतक के पुत्र की शिकायत के आधार पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Also Read
24 Dec 2024 09:44 PM
योगी सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए देशभर में रोड-शो आयोजित कर रही है, ताकि आम जनता और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा सके। इस सिलसिले में... और पढ़ें