Pratapgarh News :  छीटाकशी से क्षुब्ध आरोपियों ने किशोर को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छीटाकशी से क्षुब्ध आरोपियों ने किशोर को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Jun 18, 2024 01:00

प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना के सेमरा निवासी किशोर हत्याकांड का पुलिस ने घटना के पांचवें दिन खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक किशोर की हत्या छीटाकशी को लेकर...

Jun 18, 2024 01:00

Pratapgarh news : प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना के सेमरा निवासी किशोर हत्याकांड का पुलिस ने घटना के पांचवें दिन खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक किशोर की हत्या छीटाकसी को लेकर प्रतिशोध के चलते हुई है। वहीं उदयपुर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक तथा चाकू भी बरामद करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

13 जून को हुई थी अजय की हत्या
बता दें कि सेमरा गांव के अखिलेश का पुत्र अजय ठेले पर बगल के कुम्भीआइमा बाजार में लाई-चना बेचा करता था। 13 जून को ठेला के साथ घर लौटते समय बाइक सवार दो आरोपियों ने उसे अपहृत कर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी थी। मृतक के पिता की तहरीर पर एक नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के दूसरे दिन से ही पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी थी। एसपी के निर्देश पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय तथा लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर खुलासे को लेकर गठित पुलिस टीमों की स्वयं मानिटरिंग में जुटे थे।

नसीरपुर के एक इंटर कॉलेज के पास से पकड़े आरोपी
रविवार को देर रात उदयपुर एसओ राधे बाबू ने एक सूचना के आधार पर फोर्स के साथ आरोपियों की तलाश में निकले थे। नसीरपुर के एक इंटर कालेज के समीप पुलिस ने दो संदिग्धों को देखा तो वह भागने लगे। पुलिस टीम ने आरोपियों को पीछाकर दबोच लिया। आरोपियों के निशानदेही पर अजय की हत्या में प्रयुक्त की गयी बाइक तथा चाकू भी बरामद हो गया। पकड़े गये आरोपियों की पहचान सेमरा गांव निवासी विकास सरोज पुत्र सोहन लाल तथा अमेठी जिले के पूरे भट्टी बेहट मुर्तजा जाय निवासी सुरेन्द्र पासी के रूप में हुई है। 

प्रतिशोध में की अजय की हत्या
सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि पकड़े गये आरोपी विशाल सरोज ने पूछताछ के दौरान बताया कि तीन वर्ष पहले अजय गुप्ता का चचेरा भाई, उसकी बहन को भगा ले गया था। मृतक द्वारा इसको लेकर उसके साथ आये दिन छीटाकसी की जाती थी। इसी प्रतिशोध में उसने योजना बनाकर अजय को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया। घटना के दिन अजय गुप्ता को पकड़ा तो वह चिल्लाने लगा। इस पर दोनों ने मिलकर उसका मुंह दबा लिया और उसे अपनी बाइक पर बैठाकर पूरे भगवत गांव के पास एक ट्यूबबेल के समीप ले आया, यहां दोनों ने मिलकर चाकू से हमलाकर अजय को मौत की नींद सुला दिया। उदयपुर पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को रविवार को जेल भेज दिया।

Also Read

अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, फाइनेंस ट्रकों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर धोखाधड़ी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

6 Oct 2024 10:10 AM

प्रयागराज Prayagraj News : अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, फाइनेंस ट्रकों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर धोखाधड़ी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

प्रयागराज के गंगानगर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमे एक अंतर्जनपदीय गिरोह के द्वारा फाइनेंस ट्रैकों का चेसिस नंबर और इंजन नंबर पुराने ट्रकों से बदल देते थे।इसकी वजह से ट्रक मालिक को किश्त नही जमा करना पड़ता था। और पढ़ें