PRATAPGARH NEWS : मीरा देवी इंटर कॉलेज के प्रवंधक संजय कुमार तिवारी ने राजा भैया से किया शिष्टाचार भेंट

मीरा देवी इंटर कॉलेज के प्रवंधक संजय कुमार तिवारी ने राजा भैया से किया शिष्टाचार भेंट
UPT | भेंट मुलाकात करते नेतागण

Mar 24, 2024 14:39

राजा भैया ने कहा कि आप सब हमारे परिवार के अहम हिस्सा हैं। आप सभी सक्रिय रूप से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करिये। मैं सदैव आपके सुख दुःख में बराबर खड़ा मिलूंगा। बता दें कि संजय कुमार तिवारी आरके…

Mar 24, 2024 14:39

PRATAPGARH NEWS : ब्लॉक लोदीपुर देवर पट्टी बिहार मीरादेवी इंटर कालेज के प्रवंधक व सजंय कुमार त्रिपाठी अपने अनुज अजय कुमार त्रिपाठी व अपने दर्जनों शिक्षक साथियों के साथ राजा भैया की लोकप्रियता से प्रभावित होकर जनसत्ता दल (लोक0) में आस्था व्यक्त करते हुए रामायण कोठी कैंट लखनऊ में शनिवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। 
 
पार्टी को मजबूत करने की अपील
इस अवसर पर राजा भैया ने कहा कि आप सब हमारे परिवार के अहम हिस्सा हैं। आप सभी सक्रिय रूप से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करिये। मैं सदैव आपके सुख दुःख में बराबर खड़ा मिलूंगा। बता दें कि संजय कुमार तिवारी आरके कॉन्वेन्ट स्कूल बिहार, न्यू प्रयाग पब्लिक स्कूल बिहार के संचालक के साथ एक बड़े ब्रह्मण चेहरा व वित्तविहीन शिक्षक संघ प्रतापगढ़ के बड़े नेता के रूप में जाने जाते है।संजय कुमार तिवारी ने राजा भैया के कार्यो से प्रेरित होकर अधिवक्ता वैभव पांडेय,जनसत्ता दल के सक्रिय कार्यकर्ता उदित नारायण द्विवेदी व वरिष्ठ पत्रकार अजय पाण्डेय, पत्रकार रवींद्र दुबे,व शिवा पांडेय के साथ रामायण कोठी में पहुँचकर राजा भैया का स्नेह प्राप्त किया।
 
राजा भैया गरीबों मजलूमों के असली संरक्षक
राजा भैया से मिलकर संजय कुमार तिवारी ने कहा कि निःसन्देह राजा भैया गरीबों मजलूमों के असली संरक्षक हैं। हमें राजा भैया से मिलकर बहुत ही अपनत्व का एहसास हुआ, मैं सदैव राजा भैया के नेतृत्व में जनसत्ता दल को मजबूत करने के लिए समर्पण भाव से अपने परिवार व समर्थकों के साथ आजीवन कार्य करूंगा।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें