अधिकारियों को डीएम के सख्त निर्देश : बिना अनुमति के नहीं छोड़ें मुख्यालय, हो सकती है कार्रवाई

बिना अनुमति के नहीं छोड़ें मुख्यालय, हो सकती है कार्रवाई
UPT | बैठक लेते डीएम

Mar 22, 2024 20:40

प्रतापगढ़ के डीएम ने चुनाव के मद्देनजर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। डीएम संजीव रंजन ने सभी को चुनाव से संबंधित नियमों से रूबरू कराते हुए कहा कि...

Mar 22, 2024 20:40

Pratapgarh news (Vikash Gupta) : प्रतापगढ़ के डीएम ने चुनाव के मद्देनजर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। डीएम संजीव रंजन ने सभी को चुनाव से संबंधित नियमों से रूबरू कराते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के प्रयास किए जाएं। 16 मार्च 2024 को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। 

सभी को दिए सख्त निर्देश
लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने जनपद प्रतापगढ़ के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वह निर्वाचन से सम्बन्धित सौंपे गए समस्त कार्यों को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगें। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जिलाधिकारी की अनुमति के बिना न तो मुख्यालय छोड़ेगें और न ही मुख्यालय के बाहर जाएंगे।

बाहर जाना है तो लें लिखित अनुमति
डीएम ने कहा कि यदि किन्हीं अपरिहार्य परिस्थितियों में बैठक आदि के सम्बन्ध में मुख्यालय से बाहर जाने की आवश्यकता हो, तो जिलाधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही मुख्यालय से बाहर जाएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश का उल्लघंन करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 के अधीन दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Also Read

आगरा और प्रधानमंत्री मोदी  के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

16 Sep 2024 10:28 PM

प्रयागराज यूपी को आठ कोच की नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला: आगरा और प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से देशवासियों को सात वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिसमें उत्तर प्रदेश को एक विशेष उपहार मिला। यूपी के लिए आठ कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेन आगरा से वाराणसी के बीच चलने वाली है। और पढ़ें