प्रतापगढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान का जनपद स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया...
Pratapgarh News : 100 दिवसीय टीबी अभियान का शुभारंभ, समाजसेवी रोशनलाल को किया गया सम्मानित
Dec 07, 2024 18:54
Dec 07, 2024 18:54
टीबी मरीजों को गोद लेकर करते हैं देखभाल
समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि वे लंबे समय से टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी देखभाल करते आ रहे हैं, जिसमें उन्हें पुष्टाहार प्रदान करने का कार्य भी शामिल है। अब तक एलायंस क्लब की देखरेख में 100 से ज्यादा टीबी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए 100 दिन के अभियान में क्लब पूरी तरह से सहयोग करेगा।
टीबी मरीजों की संख्या को समाप्त करने का उद्देश्य
रोशनलाल उमरवैश्य ने अपने संबोधन में कहा कि एलायंस क्लब 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करने के लिए अपना पूरा सहयोग देगा। उनका उद्देश्य है कि जिले में टीबी के मरीजों की संख्या को समाप्त किया जाए। इसके लिए क्लब जागरूकता अभियान चलाएगा और मरीजों की देखभाल की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस बीमारी से मुक्त हो सकें।
अधिकारियों के प्रति जताया आभार
समारोह में सम्मानित होने पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस पहल को एक सामूहिक प्रयास बताया, जिसमें हर एक व्यक्ति का योगदान आवश्यक है। क्लब के इस अभियान से जिले में टीबी के खिलाफ जागरूकता फैलाने की उम्मीद है, जिससे इस महामारी पर काबू पाया जा सके।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में 45 किलो रुद्राक्ष के साथ आए बाबा : शिवलिंग आकार में सिर पर सजाई मालाएं, मेले में बने आकर्षण का केंद्र
Also Read
19 Jan 2025 12:17 PM
महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन को अमृत स्नान के रूप में मनाया जाएगा... और पढ़ें