Pratapgarh News : एडीजी प्रयागराज, डीएम एवं एसपी ने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

एडीजी प्रयागराज, डीएम एवं एसपी ने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
UPT | परिक्षा केंद्र का निरीक्षण करते अधिकारी

Aug 25, 2024 02:18

उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर, जिलाधिकारी संजीव....

Aug 25, 2024 02:18

Pratapgarh News : उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर, जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने आरक्षी नागरिक पुलिस के परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण, नकलविहीन, शुचिता एवं निष्पक्षता से संपन्न कराये जाने के लिए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। एडीजी प्रयागराज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अनन्त प्रसाद इण्टर कालेज भदोही का निरीक्षण किया।



कॉलेज में सीसीटीवी कक्ष का किया अवलोकन 
एडीजी प्रयागराज ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाये, कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस या मोबाइल फोन कदापि परीक्षा केन्द्र के अन्दर न जाने पाए, परीक्षा पूरी शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हो। एडीजी प्रयागराज ने अनन्त प्रसाद इण्टर कॉलेज में सीसीटीवी कक्ष का अवलोकन भी किया। इसी प्रकार डीएम एवं एसपी ने पीबी इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी, पीबीपीजी कॉलेज प्रतापगढ़ सिटी का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिस परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न करायें।

5947 उपस्थित और 2501 अनुपस्थित रहे परिक्षार्थी
आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा में दोनो पालियों में कुल 8448 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें 5947 उपस्थित और 2501 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 4224 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें 2941 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1283 अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 4224 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें 3006 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1218 अनुपस्थित पाये गये। जनपद में आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा के लिए 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिनमें अबुल कलाम आजाद इण्टर कॉलेज, डीएवी इण्टर कॉलेज करनपुर, राजकीय इण्टर कॉलेज प्रतापगढ़, कृष्ण प्रसाद हिन्दू इण्टर कॉलेज, लोकमान्य तिलक इण्टर कॉलेज, एमडीपीजी कॉलेज, मथुरा प्रसाद इण्टर कॉलेज चिलबिला, पीबी इण्टर कॉलेज प्रतापगढ़ सिटी, पीबीपीजी कॉलेज प्रतापगढ़ सिटी, अनन्त प्रसाद इण्टर कॉलेज भदोही व रानी राजेश्वरी इण्टर कॉलेज दिलीपपुर सम्मिलित है।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 :  स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें