सीओ हत्याकांड को लेकर बुधवार की शाम बलीपुर में अचानक हलचल बढ़ गई। मीडियाकर्मियों और स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ते ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया...
CO जियाउल हक हत्याकांड : फैसले के दिन तनाव में रहा बलीपुर, पुलिस ने लिया ड्रोन का सहारा
Oct 10, 2024 22:06
Oct 10, 2024 22:06
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश से था खास लगाव : रतन टाटा ने कहा था- यूपी ने चुराया मेरा दिल, बचपन से बुलंदी तक ऐसा था सफर...
पुलिस को लौटना पड़ा वापस
शाम को बलीपुर गांव में भीड़ के बढ़ने पर हथिगवां पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन का इस्तेमाल किया। ड्रोन से पूरे गांव में नजर रखी गई, लेकिन कोई बड़ा समूह एकत्रित नहीं मिला, जिससे पुलिस को लौटना पड़ा। सीओ जिया उल हक हत्याकांड के दोषियों को सजा सुनाए जाने की खबर से बुधवार सुबह से ही बलीपुर में हलचल मची हुई थी। 2 मार्च 2013 को बलीपुर के प्रधान नन्हें यादव की हत्या के मामले में पहुंचे सीओ कुंडा जिया उल हक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हाल ही में पांच अक्तूबर को सीबीआई की विशेष अदालत ने दस आरोपियों को दोषी ठहराया था, जबकि सुधीर यादव को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया।
पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया
बुधवार को न्यायालय द्वारा सीओ हत्याकांड के दस आरोपियों को सजा सुनाई जानी थी। जिसका ग्रामीणों को सुबह से ही बेसब्री से इंतजार था। जिले के लोग भी फैसले पर निगाह गड़ाए हुए थे। बलीपुर में चहलकदमी कर रहे मीडिया के लोगों से ग्रामीण सजा को लेकर जानकारी करते रहे। चौराहे पर चाय की दुकानों पर बैठे लोग फैसले को लेकर कयासबाजी भी लगाते रहे। गहमागहमी के बीच भले ही बलीपुर में मीडियाकर्मियों का जमघट लगा रहा, लेकिन पुलिस गांव से दूरी बनाए रही। सीओ कुंडा अजीत सिंह ने बताया कि फैसले को देखते हुए पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया है। गांव में सब कुछ शांत है।
Also Read
21 Dec 2024 06:34 PM
महाकुंभ 2025 में फेक न्यूज के खिलाफ अभियान चलाने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म... और पढ़ें